19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BPSC ने 64वीं सिविल सेवा प्रारंभिक संयुक्त परीक्षा की आवेदन तिथि आगे बढ़ाई

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आयोजित होने वाली 64वीं सिविल सेवा प्रारंभिक संयुक्त परीक्षा के लिए आवेदन करने की डेट में बदलाव किया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Aug 21, 2018

BPSC

BPSC ने 64वीं सिविल सेवा प्रारंभिक संयुक्त परीक्षा की आवेदन तिथि आगे बढ़ाई

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आयोजित होने वाली 64वीं सिविल सेवा प्रारंभिक संयुक्त परीक्षा के लिए आवेदन करने की डेट में बदलाव किया गया है। पहले इस परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2018 थी, जिसे बढ़ाकर अब 27 अगस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही परीक्षा शुल्क की भुगतान की डेट को 24 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है।

आपको बता दें सोमवार को पूरे दिन सर्वर स्लो होने के कारण आयोग की वेबसाइट नहीं खुल पाई। जब अभ्यर्थियों द्वारा इस बात की शिकायत की गई तो आयोग ने तिथि बढ़ाने की सूचना विज्ञप्ति के माध्यम से जारी कर दी। बताया जा रहा है कि इस बार बीपीएससी में बढ़ी सीटों की संख्या के अनुसार पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है।

1255 की जगह 1395 पदों के लिए भर्ती
आपको बता दें शुरुआत में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 64वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा-2018 के तहत कुल 1255 पदों पर नियुक्ति की जानी थी लेकिन एग्जाम के आयोजन से ठीक पहले ही आयोग ने पदों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है। इस भर्ती में कुल 140 पद बढ़ाए गए है यानि अब 1255 की जगह 1395 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

कुल पद: 1395

शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।

वेतनमान : चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 9,300 से 34,800 रुपए वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा। साथ ही ग्रेड पे पद या सेवा के अनुसार 5,400, 4,800 और 4,200 रुपए मिलेगा।

आयु सीमा (पद/ सेवा के अनुसार): अलग—अलग पदों के लिए आयु सीमा अलग—अलग निर्धारित की गई है। जैसे बिहार प्रोबेशन सेवा, ग्रामीण विकास पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, आपूर्ति निरीक्षक और प्रखंड अनु. जाति एवं अनु. जनजाति कल्याण पदाधिकारी के लिए न्यूनतम आयु 21 साल है।
- वहीं पुलिस उपाधीक्षक के लिए न्यूनतम आयु 20 साल रखी गई है।
- शेष पदों और सेवाओं के लिए न्यूनतम आयु 22 साल रखी गई है।
- सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा 37 साल है। अधिकतम आयु सीमा में बिहार के एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी जाएगी। आयु का निर्धारण 01 अगस्त 2018 के आधार पर होगा।

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य) और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर होगा।