18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSEB Bihar class 10th Result: कॉपी रिचैकिंग के लिए 9 अप्रेल से होंगे रजिस्ट्रेशन

BSEB Bihar Board Class 10th Result 2019

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Apr 08, 2019

Bihar Board Matric result 2019,Bihar Class 10 result 2019,BSEB Bihar Board 10th Matric result 2019,BSEB class 10th Result 2019,how to check BSEB Class 10th Result 2019,Bihar Board Class 10th Result 2019,BSEB Bihar Board Class 10th Result 2019,बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं रिजल्ट 2019,बीएसईबी मेट्रिक रिजल्ट 2019,बिहार 10वीं क्लास का रिजल्ट,bseb matric result 2019,bihar 10th class result,bihar 10th class copy recheck,

Bihar Board 10th compartment result 2018: बिहार बोर्ड इस साल के मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे (BSEB Bihar matric compartment result 2018) सितंबर के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है। परीक्षा में उपस्थित हुए स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.gov.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकेंगे।

BSEB Bihar Board Class 10th Result 2019: बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद कॉपियों की दोबारा जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार छात्र 9 अप्रेल 2019 से अपनी कॉपियों के रि-वेल्यूएशन के लिए एप्लाई कर सकेंगे। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि जो भी छात्र अपने प्राप्तांकों से संतुष्ट नहीं हैं वे 9 अप्रेल 2019 से लेकर 18 अप्रेल 2019 तक कॉपियों की दुबारा जांच अथवा अपने नंबर को रि-इवेलुएट करने के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

ये भी पढ़ेः ग्रेजुएट्स को Google दे रहा है नौकरी, देगा लाखों डॉलर का पैकेज, आज ही करें आवेदन

ये भी पढ़ेः इन 5 में से एक भी चीज आपके अंदर है तो आप पक्का बनेंगे करोड़पति

ऐसे करें कॉपी रिचैकिंग के लिए एप्लाई
कॉपी रिचैक करवाने के लिए सबसे पहला बिहार बोर्ड (BSEB) की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.gov.in अथवा bsebinteredu.in ओपन करें। इसके बाद वहां पर एक लिंक Class 10 scrutiny application 2019 दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करने से एक नया पेज ओपन होगा। इस नए ओपन हुए पेज पर अपना रोल नंबर तथा अन्य जानकारी पूर्ण रूप से भर कर सब्मिट करें। इसके बाद आपकी ऑनलाइन एप्लीकेशन बोर्ड को चली जाएगी। कॉपी रिचैकिंग की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड आगे की कार्यवाही आरंभ कर देगा।

इसी सप्ताह घोषित किए गए थे Bihar Board 10th Result 2019
उल्लेखनीय है कि इस माह 6 अप्रेल को बिहार बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया था। इस वर्ष कुल 16 लाख 35 हजार 070 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 13 लाख 20 हजार 036 छात्र पास हुए। बोर्ड एग्जाम में सावन राज भारती ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया था।