
CA CPT-2019, CA CPT-2019 exam, CA CPT-2019 admit card, education news in hindi, career courses, education, career tips in hindi
Institute of Chartered Accountant of India (ICAI) की ओर से CA CPT-2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं वे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
CA CPT-2019 परीक्षा का शैड्यूल
CA CPT-2019 exam का आयोजन 16 जून 2019 (रविवार) को दो शिफ्ट सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक तथा दोपहर 02.00 बजे से 04.00 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा संबंधी विभिन्न महत्वपूर्ण डेट्स इस प्रकार हैं-
CA CPT-2019 फॉर्म भरने की आरंभ तिथि - 4 अप्रैल 2019
CA CPT-2019 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि - 24 अप्रैल 2019
लेट फीस के साथ फॉर्म भरने की अंतिम तिथि - 2 मई 2019
CA CPT-2019 admit card जारी होने की तिथि - जून 2019 का पहला सप्ताह
CA CPT-2019 Exam Date - 16 जून 2019
रिजल्ट की घोषणा - जुलाई 2019 के तीसरे सप्ताह में
ऐसे भरे CA CPT-2019 Exam Form
फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। फॉर्म भरने के लिए इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट http://icaiexam.icai.org/index1.php पर अप्लाई करना होगा। आवेदन के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। वहां आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा। लॉगिन करने के बाद अभ्यर्थी अपने अकाउंट में पूरी जानकारी भर सकते हैं। वैसे तो इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 24 अप्रेल है लेकिन लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 2 मई 2019 है। अभ्यर्थी 2 मई को शाम 5.30 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट आप 6 मई 2019 तक ले सकते हैं।
ये हैं आवेदन के लिए फीस
भारत में रहने वालों के लिए एग्जाम फीस 1000 रूपए, काठमांडू स्थित सेंटर्स के लिए 1700 रूपए तथा अबु धाबी, दोहा, दुबई एवं मस्कट सेंटर्स के लिए अप्लाई करने पर 300 अमरीकी डॉलर की फीस देनी होगी। फीस ऑनलाइन मोड में जमा की जाएगी। फीस जमा करवाने के लिए वीजा अथवा मास्टर का क्रेडिट / डेबिट कार्ड / रूपे कार्ड / एवं नेटबैंकिंग का प्रयोग किया जा सकता है।
बिना लेट फीस के करेक्शन विंडो मई के पहले हफ्ते में खुलेगी। वहीं लेट फीस के साथ करेक्शन विंडो 7 जून तक उपलब्ध रहेगी। वहीं इस परीक्षा के परिणाम की घोषणा जुलाई 2019 के मध्य में कर दी जाएगी। यहां आवेदन कर सकते हैं- http://icaiexam.icai.org/index1.php
Published on:
13 Apr 2019 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
