
NEET 2018
इस साल राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने ड्रेस कोड के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नीट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने के बाद बोर्ड ने उम्मीदवारों से कहा है कि वे हल्के रंग के आधी बाजू के कपड़ पहन के आएं। साथ ही उम्मीदवारों से कहा गया है कि परीक्षा के दिन जूते भी पहनकर नहीं आएं।
पिछले साल घोषित की गई ड्रेस कोड को दोहराते हुए बोर्ड ने आगे कहा है कि जो उम्मीदवार पारंपरिक ड्रेस कोड पहनकर परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें परीक्षा केंद्र एक घंटा पहले आना होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले साल ड्रेस कोड को लेकर सीबीएसइ की काफी आलोचना हुई थी क्योंकि स्कार्फ पहनकर आईं कई महिला उम्मीदवारो के स्कार्फ जबरन उतरवा लिए गए थे जिसके बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर जाने दिया गया था। बोर्ड के इस कदम को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
ड्रेस कोड को लेकर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों से कहा गया है कि परीक्षा केंद्र पर वे हल्के रंग और हाफ स्लीवसे के कपड़े पहनकर आएं। साथ ही सलवार या पेंट के साथ ड्रेस पर बड़े बटन, जड़ाऊ पिन या बैज, फूल आदि पहनकर नहीं आएं। ऊंची हील के जूतों/सैंड्लस के बजाए उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे परीक्षा केंद्रों परकम हील के जूते या चप्पल पहनकर आएं।
सीबीएसइ ने अपने बयान में आगे कहा है कि नीट परीक्षा ६ मई को सुबह १० बजे से दोपहर १ बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दिन अगर सार्वजनिक छुट्टी भी घोषित की जाती है तो भी परीक्षा तय दिन ही आयोजित की जाएगी।
परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवार मोबाइल फोन या अन्य कोई संचार उपकरण भी नहीं ला सकेंगे। बोर्ड ने कहा है कि केंद्रों पर उम्मीदवारों के सामान को रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की
जाएगी। बोर्ड ने जिन अन्य चीजों पर सीमित रोक लगाई है वे हैं पेंसिल/ज्योमेट्री बॉक्स, हैंडबैग्स, बेल्ट, टोपी, आभूषण, घड़ी और अन्य धातु की चीजें। नीट की परीक्षा का आयोजन एमबीबीएस और बीडीएस मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
Published on:
19 Apr 2018 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
