
CBSE date sheet
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अगले साल होने वाली बारहवीं और दसवीं की परीक्षाओं की तिथि रविवार को घोषित कर दी। देश भर में 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से और दसवीं की परीक्षा 21 फरवरी से आयोजित की जाएगी। सीबीएसई की विज्ञप्ति के अनुसार, वर्ष 2019 की 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर तीन अप्रैल तक चलेगी और दसवीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी और 29 मार्च को समाप्त हो जाएगी। बारवीं की परीक्षा सुबह साढ़े 10 बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक चलेगी और दसवीं की परीक्षा सुबह साढ़े 10 से शुरू होकर दोपहर 12.30 बजे खत्म हो जाएगी। इन परीक्षाओं के नतीजे जून के प्रथम सप्ताह में आने की संभावना है।
सीबीएसई ने परीक्षा का पूरा कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट CBSE .nic.in पर जारी कर दिया है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर सनयाम भारद्वाज ने बताया कि डेटशीट तैयार करते वक्त दिल्ली यूनिवर्सिटी में होने वाले एडमिशन कार्यक्रम को भी ध्यान में रखा गया था।
Published on:
24 Dec 2018 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
