13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे करें CLAT-2019 Exam की तैयारी, आसानी से होगा सलेक्शन

CLAT 2019 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जनवरी 2019 के पहले हफ्ते में शुरु होंगे और इसके आवेदन मार्च 2019 के आखिरी हफ्ते में खत्म होंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Dec 30, 2018

career courses,clat,CLAT exam,common law test,law test,CLAT Syllabus,clat exam date 2019,

CLAT 2019, CLAT, common law test, career courses, clat syllabus, clat exam date 2019, clat exam, law test

देश के ऐसे युवा जो वकालत के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं तो उनके लिए अच्छी खबर है। हाल ही में clat .ac.in" target="_blank">CLAT-2019 की तारीख घोषित कर दी गई है। CLAT परीक्षा आगामी 12 मई 2019 को होना संभावित है। इस प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अंडर ग्रेजुएट एलएलबी और पोस्ट ग्रेजुएट LLM कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। देश की ख्यातनाम नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और ऐसी 40 यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए लिखित परीक्षा देनी होती है।

उम्मीदवारों को कॉमन लॉ टेस्ट 2019 परीक्षा देनी होगी। CLAT 2019 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जनवरी 2019 के पहले हफ्ते में शुरु होंगे और इसके आवेदन मार्च 2019 के आखिरी हफ्ते में खत्म होंगे। इच्छुक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन शुरू होने पर आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। योग्यता संबंधी सभी मापदंडों को पूरा करने वाले आवेदनों को ही सही माना जाएगा। प्रार्थी अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करें।

क्या है योग्यता
CLAT 2019 अंडर ग्रेजुएट (LLB)
प्रवेश परीक्षा का हिस्सा बनने के लिए परीक्षार्थी द्वारा 12वीं कक्षा में 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है। एससी/एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए 12वीं में 40 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं। जो परीक्षार्थी 2019 में 12वीं की परीक्षा देंगे। वो उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

CLAT 2019 पोस्ट ग्रेजुएट
एलएलएम, एलएलबी, एलएलबी (ऑनर्स) समतुल्य डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों के 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। एससी/एसटी उम्मीदवारों के 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। जो फाइनल इयर की परीक्षा देंगे वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। प्रार्थी को पिछली कक्षा में पास होने का सबूत देना होगा।

परीक्षा पैटर्न
CLAT 2019 अंडर ग्रेजुएट एलएलबी के उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और कुल 200 प्रश्न आएंगे। नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

CLAT 2019 पोस्ट ग्रेजुएट एलएलएम के उम्मीदवारों को भी परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इसमें भी सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप आएंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न आएंगे और नेगेटिव मार्किंग भी होगी। कुल अंक 150 होंगे। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, प्राथमिक गणित, कानूनी योग्यता तार्किक विचार, संवैधानिक कानून जैसे अनुबंध, आपराधिक कानून, अंतरराष्ट्रीय कानून से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

कैसे करें आवेदन
CLAT 2019 आवेदन जनवरी 2019 में शुरु होंगे। उम्मीदवार CLAT की आधिकारिक वेबसाइट www.clat.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार CLAT 2019 आवेदन र्सिफ ऑनलाइन ही कर सकते हैं। दूसरे किसी भी माध्यम से किए गए CLAT 2019 आवेदन मान्य नहीं माना जाएगा। CLAT 2019 आवेदन करते समय उम्मीदवारों को जरुरी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा। आवेदन करने के साथ-साथ उम्मीदवारों को CLAT परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। बिना आवेदन शुल्क जमा किए CLAT 2019 आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाएगी।

जरूरी तारीखें

CLAT-2019 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जनवरी महीने के पहले हफ्ते में शुरू होंगे और मार्च के आखिरी हफ्ते में खत्म होंगे।