हालांकि, एग्जाम पैटर्न में किए गए इन बदलावों के
पीछे कोई खास कारण नहीं बताया गया है। गौरतलब है कि अभी तक यह एग्जाम साल में दो
बार होता था। इस साल यह एग्जाम सितंबर में होना था लेकिन कुछ कारणों की वजह से अब
यह अगले साल जनवरी में कराया जाएगा। एआईसीटीइ के वाइस चेयरमैन अविनाश एस. पंत ने
बताया कि 2012 से एआईसीटीई इस एग्जाम को साल में दो बार सितंबर और जनवरी में आयोजित
कराती थी लेकिन अब इसे साल में सिर्फ एक बार ही कराया जाएगा। जनवरी 2016 में होने
वाली परीक्षा के लिए के लिए जल्द सूचना जारी की जाएंगे।