एमएमएसटी में प्रवेश लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा। परीक्षा बहुविकल्पीय होगी, जिसमें एक सवाल के साथ चार विकल्प दिए होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। इस परीक्षा में आवेदकों से कुल 120 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों में से 75 सवाल एमबीबीएस सिलेबस से जुड़े हुए होंगे। बाकी के सवाल फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से जुड़े होंगे, जिनका स्तर 12वीं कक्षा वाला होगा।