
CUET UG Registration 2024
CUET UG Registration 2024: देश की टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी और स्टेट यूनिवर्सिटी में दाखिला पाने के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा देनी होती है। सीयूईटी परीक्षा में दिलचस्पी रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। एनटीए (NTA) ने एक बार फिर सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। CUET-UG के लिए रजिस्ट्रेशन डेट को आगे बढ़ाकर 05 अप्रैल कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार देर न करें, नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से जल्द अप्लाई करें।
NTA ने इससे पहले भी छात्रों की मांग पर सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ाई थी। सबसे पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 मार्च 2024 निर्धारित की गई थी। छात्रों की मांग पर जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2024 किया गया। वहीं अब इसे बढ़ाकर 5 अप्रैल कर दिया गया है। छात्रों इस तारीख तक रात 9:50 मिनट तक आवेदन कर लें। दरअसल, तकनीकी गड़बड़ी के कारण छात्र फॉर्म नहीं भर पाए थे।
सीयूईटी परीक्षा 15 मई से 31 मई के बीच आयोजित होगी। हर साल इस परीक्षा में लाखों छात्र शामिल होते हैं। बता दें, सीयूईटी यूजी परीक्षा एक एंट्रेंस एग्जाम है, जिसमें पास होने के बाद यूजी कोर्स में दाखिला मिलता है। इस परीक्षा का आयोजन एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा कराया जाता है।
Updated on:
01 Apr 2024 02:50 pm
Published on:
01 Apr 2024 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
