
RAS प्री-एग्जाम सहित 18599 भर्तियों की खुली राह, दीपक उप्रेती बने RPSC चेयनमैन
दीपक उप्रेती को RPSC चेयनमैन बनाया गया है। RPSC chairman नियुक्ति के साथ ही RPSC की RAS प्री—एग्जाम सहित 18599 भर्तियों की खुल गई है। अब माना जा रहा है कि आरएएस—आरटीएस प्री—एग्जाम 2018 पहले से तय तिथि 5 अगस्त को संभव हो सकता है। आपको बता दें कि आरपीएससी चेयरमैन का यह पद 80 दिन के इंतजार के बाद भरा गया है। इससे पहले धौलपुर के डॉ. राधेश्याम गर्ग चेयरमैन बने थे, लेकिन उनके रिटायर होने के बाद 30 अप्रैल से यह पद रिक्त था। उनके 4 माह के कार्यकाल में 18,599 भर्तियां निकाली गई थीं।
आरएएस प्रारंभिक परीक्षा की करनी होगी कई तैयारियां
राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-२०१८ का काउंटडाउन शुरू हो गया है। परीक्षा संबंधित कई तैयारियों को देखते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक उप्रेती को भी कई चुनौतियों से जूझना पड़ेगा। आयोग ने ५ अगस्त कोआरएएस प्रारंभिक परीक्षा-२०१८ कराना तय किया है। आयोग को ५.१० लाख से ज्यादा आवेदन भी मिल चुके हैं। लेकिन आयोग में अंदरूनी स्तर पर परीक्षा की तैयारियां अधूरी हैं।
सरकार और आयोग को किरकिरी का डर
चुनावी साल में सरकार और आयोग को अपनी किरकिरी का डर है। जुलाई में दो बार फुल कमीशन की बैठक हो चुकी है। फिर भी आरएएस प्री. परीक्षा-२०१८ कराने अथवा तिथि आगे बढ़ाने का मुद्दा नहीं रखा गया। आयोग के सदस्य भी अब तक साफ तौर पर बड़ी जिम्मेदारी लेने से बचते दिखे हैं।
अगले १० दिन बहुत खास
प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों और सरकार-आयोग के लिए आगामी दस दिन अहम हैं। इस अवधि में आरएएस प्री. -२०१८ के प्रवेश पत्र अपलोड हुए तो परीक्षा हो सकती है। ऐसा नहीं हुआ तो परीक्षा तिथि आगे बढऩा तय है। अधिकृत सूत्रों के मुताबिक आयोग की कार्मिक विभाग और सरकार से इस संबंध में चर्चा भी हुई है। सरकार ने दीपक उप्रेती को अध्यक्ष नियुक्त किया है, लेकिन उनके लिए अधूरी तैयारियों के बीच परीक्षा कराना चुनौती से कम नहीं है।
इन परीक्षाओं पर भी असर
आयोग ने २ सितम्बर को माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए प्रधानाध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-२०१७ कराना तय किया है। इसके लिए ९७ हजार ५९६ आवेदन मिले हैं। इसी तरह उप निरीक्षक (पुलिस) प्रतियोगी परीक्षा-२०१६ का आयोजन ७ अक्टूबर को होना है इसमें ४ लाख ६६ हजार २८२ अभ्यर्थी शामिल होंगे। आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-२०१८ के सितम्बर या अक्टूबर में कराई गई तो इन परीक्षाओं की तिथि भी बदली जा सकती है।
Published on:
22 Jul 2018 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
