21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार के छात्रों का परीक्षा केंद्र बेंगलूरु बनाना गलत : रंजीत रंजन

रेलवे की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी का केंद्र उसके निवास स्थान से हजारों किलोमीटर देने का मामला सोमवार को लोकसभा में उठा और.....

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Jul 30, 2018

Ranjit Ranjan

Ranjit Ranjan

रेलवे की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी का केंद्र उसके निवास स्थान से हजारों किलोमीटर देने का मामला सोमवार को लोकसभा में उठा और स्थानीय स्तर पर ही छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र बनाने की मांग की गई। कांग्रेस की रंजीत रंजन ने शून्यकाल में यह मामला उठाया और कहा कि रेलवे के लिए 26 हजार से अधिक पद निकले हैं और इसकी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन पदों के लिए 47 लाख से ज्यादा बच्चों ने आवेदन किया है, लेकिन उनके साथ रेलवे ने गलत किया है और अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र उनके घरों से हजारों किलोमीटर दूर बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : RPSC RAS-RTS 2018 Admit Card जारी, परीक्षार्थी जरूर पढ़ें ये 19 मुख्य अनुदेश

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों से छात्रों को हैदराबाद, बेंगलूरु, चेन्नई, मोहाली आदि स्थानों पर आमंत्रिति किया गया है। इसी तरह से उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब आदि राज्यों के छात्रों को भी बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें : इस राज्य में चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों के लिए अब नहीं होगा साक्षात्कार

उन्होंने कहा कि इन छात्रों की ऑन लाइन परीक्षा उनके राज्य में या निकटवर्ती क्षेत्र में आयोजित की जाती तो छात्रों को ज्यादा राहत मिलती।

यह भी पढ़ें : शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हो रहे साक्षात्कार पर रोक : प्रकाश जावड़ेकर

रंजन ने इसे गरीब घरों के बच्चों के साथ अन्याय बताया और कहा कि इन परीक्षाओं में सामान्य घरों के बच्चे बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं। परीक्षा केंद्र दूर पडऩे के कारण एक परीक्षा में शामिल होने के लिए उन्हें कम से कम पांच हजार रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं, जिससे उनके परिजनों पर अति रिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र बहुत दूर नहीं बनाए जाने चाहिए।

यह भी पढ़ें : कुडऩकुलक परमाणु संयंत्र : नई नियुक्तियों पर हाईकोर्ट की रोक