24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: जल्द जारी होगी NEET PG परीक्षा की नई डेट, यहां देखें

NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा 22 जून को स्थगित कर दी गई थी। वहीं अब ये परीक्षा आयोजित की जानी है। इस परीक्षा की नई तारीख जानने के लिए पढ़ें पूरी खबरें।

less than 1 minute read
Google source verification
NEET PG New Date

NEET PG Exam Date 2024: परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सवालों के घेरे में आई एनटीए ने सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। NBE द्वारा कराई जाने वाली नीट पीजी परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी। वहीं अब नीट पीजी को लेकर सूचना है कि परीक्षा की नई तारीख जल्द जारी की जा सकती है। एनबीई के अधिकारियों का कहना है कि वे कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द परीक्षा का आयोजन हो। बता दें कि नीट पीजी परीक्षा (NEET PG 2024) बीते 23 जून के दिन होनी थी, लेकिन परीक्षा से 11-12 घंटे पहले ही इसे स्थगित कर दिया गया।

कब होगी परीक्षा (NEET PG Exam New Date)

खबरों की मानें तो नीट पीजी परीक्षा की नई तारीख एक हफ्ते के अंदर जारी की जाएगी। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई पक्की घोषणा नहीं हुई है। पिछली बार जब परीक्षा स्थगित की गई थी तब बहुत से छात्र ऐसे थे जो परीक्षा केंद्र पर पहुंच चुके थे। सभी कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें। आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है- nbe.edu.in. इसके अलावा आप इस वेबसाइट पर भी जा सकते हैं- natboard.edu.in.

यह भी पढ़ें- अगले महीने इस दिन होगी CBSE कंपार्टमेंट परीक्षा, यहां देखें डेटशीट

क्यों स्थगित की गई परीक्षा 

NBE ने बताया था कि परीक्षा से एक दिन पहले जानकारी मिली थी कि सोशल मीडिया पर परीक्षार्थियों को गलत जानकारी देकर गुमराह किया जा रहा है। कुछ लोग परीक्षार्थियों को रुपये लेकर पेपर देने वाले थे। परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे इस तरह की गतिविधियों से दूर रहें। अगर कोई छात्र इस तरह की गतिविधी में शामिल पाया जाता है तो ये उसके शैक्षणिक करियर के लिए खतरा बन सकता है।