
GUJCET 2019 exam
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board) गुजरात कॉमन एंटे्रंस टेस्ट (Gujarat Common Entrance Test) (GUJCET 2019) की तारीख में बदलाव कर सकता है। जिस दिन GUJCET 2019 परीक्षा होनी है, उसी दिन प्रदेश की लोकसभा सीटों के लिए होने वाले आम चुनाव के लिए मतदान होना है, इसके चलते बोर्ड परीक्षा तिथि में बदलाव कर सकता है। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर परीक्षा की नई तारीख की घोषणा करेगा।
पहले भी हुआ परीक्षा तिथि में बदलाव
इससे पहले, गुजरात बोर्ड ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाओं के चलते 28 मार्च और 4 अप्रेल को होने वाली परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया है। अब बोर्ड तीसरी बार 23 अप्रेल को होने वाली परीक्षा की तारीख में बदलाव करने जा रहा है।
इस बीच, Kerala Engineering , Architecture and Medical and Pharmacy Courses (KEAM-2019) की तारीखें लोकसभा चुनाव 2019 के साथ टकरा रही हैं। KEAM 2019 परीक्षा 23 अप्रेल को केरल, नई दिल्ली, मुंबई और दुबई के 14 केंद्रों पर आयोजित होनी है।
Published on:
11 Mar 2019 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
