
IIM Raipur
Executive Fellow Program In Management : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), रायपुर ने अपने एग्जीक्यूटिव फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (ईएफपीएम) के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2018 के लिए मंगवाए गए हैं। एडमिशन के इच्छुक आवेदक 28 फरवरी 2018 तक आवेदन फॉर्म भरकर जमा करवा सकते हैं। आवेदकों को एडमिशन के लिए पर्सनल इंटरव्यू पास करना होगा।
28 फरवरी 2018 तक इच्छुक आवेदक आईआईएम रायपुर के ईएफपीएम प्रोग्राम के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
10 अप्रैल 2018 को योग्य आवेदकों के चयन के लिए पर्सनल इंटरव्यू का आयोजन करवाया जाएगा।
Education Qualification For executive fellow program in management
आईआईएम रायपुर के ईएफपीएम में एडमिशन के लिए जरूरी है कि आवेदकों के पास न्यूनतम 55 प्रतिशत माक्र्स के साथ किसी भी विषय में मास्टर्स डिग्री हो या न्यूनतम 6.0 ग्रेड पॉइंट्स के साथ किसी भी आईआईएम से पीजीपी/ईपीजीपी/पीजीपीडब्ल्यूई हो या न्यूनतम 55 प्रतिशत माक्र्स के साथ सीए, आईसीडब्ल्यूए, सीएस की प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन हो या न्यूनतम 60 प्रतिशत माक्र्स के साथ बीई/बीटेक की डिग्री हो। इसके साथ ही आवेदकों के पास ग्रेजुएशन के बाद न्यूनतम 7 साल का कार्य अनुभव भी होना जरूरी है। आवेदन करने से पहले सभी आवेदक जरूरी योग्यताओं को पढ़ लें।
Selection Process Of executive fellow program in management
संस्थान के एग्जीक्यूटिव फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में चयन के लिए आवेदकों के पास कैट/जीआरई/जीमैट का पिछले दो वर्षों का स्कोर होना चाहिए। चयन के दौरान टेस्ट स्कोर को 10 प्रतिशत, पर्सनल इंटरव्यू को 50 प्रतिशत, कार्य अनुभव को 15 प्रतिशत और शैक्षणिक योग्यता को 25 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा का 5-5 प्रतिशत, ग्रेजुएशन का 10 प्रतिशत और पोस्ट ग्रेजुएशन का 5 प्रतिशत वेटेज होगा। इन आधारों पर चयन किया जाएगा।
Important Dates For executive fellow program in management
एग्जीक्यूटिव फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में एडमिशन के इच्छुक आवेदक 28 फरवरी 2018 तक आवेदन फॉर्म भरकर जमा करवा सकते हैं। पर्सनल इंटरव्यू का आयोजन 10 अप्रैल 2018 को किया जाएगा। परिणामों की घोषणा 25 अप्रैल 2018 को होगी। फस्र्ट टर्म फीस जमा करवाने की अंतिम तारीख 28 मई 2018 होगी। प्रोग्राम का रजिस्ट्रेशन और उद्घाटन 4 जून 2018 को होगा। प्रोग्राम की क्लासेज की शुरुआत 5 जून 2018 को होगी।
how to apply for executive fellow program in management
इच्छुक आवेदक वेबसाइट www.iimraipur.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदकों को 1000 रुपए की आवेदन फीस जमा करवानी होगी। भरा हुआ फॉर्म और डीडी इस पते पर भेजने होंगे -Admissions Office (Fellow Program), Indian Institute of Management Raipur, GEC Campus, Sejbahar, Raipur 492 015
Published on:
11 Feb 2018 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
