
Rajasthan Jail prahari Admit Card Exam 2018
Rajasthan Jail prahari Exam 2018 कारागार राजस्थान जयपुर में जेल प्रहरियों के 662 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश के देश प्रमुख शहरों में दिनांक 20 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के मध्य किया जाएगा।
जेल प्रहरी परीक्षा 2018 में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का अभ्यास मोड्यूल (jail prahari mock test ) आधिकारिक वेबसाइट www.jailprahariraj2018.in पर अपलोड कर दिया गया है। जेल प्रहरी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर मंडल के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन दो या दो से अधिक पारियों में किया जाएगा। अतः इन मंडलों के लिए अंकों के सामान्यकरण की प्रक्रिया तय मानकों के आधार पर अपनाई जाएगी। कोटा, भरतपुर, उदयपुर एवं टीएसपी मंडल के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन एक ही पारी में किया जाएगा।
परीक्षा केंद्रों पर वायरलेस कम्युनिकेशन रोकने के लिए जैमर, अभ्यर्थियों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक एवं अभ्यर्थी द्वारा अपलोड वेबकेम फोटो के मिलान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
How to download Rajasthan Jail prahari Exam 2018
राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित होगा। प्रदेश के 10 प्रमुख जिलों में परीक्षा केंद्रों पर विभिन्न पारियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। भर्ती परीक्षा का आयोजन सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा किया जाएगा। जेल प्रहरी परीक्षा एडमिट कार्ड 10 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट https://www.jailprahariraj2018.in/ पर अपलोड कर दिए जाएंगे। पुलिस विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए विभाग की वेबसाइट पर जाया जा सकता है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड का होना जरुरी है। एप्लीकेशन आईडी के जरिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र, फोटो पहचान पत्र के साथ रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो भी लेकर जानी होगी। Rajasthan jail warder admit card exam 2018
Published on:
03 Oct 2018 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
