
RSMSSB Lab Assistant Admit Card 2019
RSMSSB Lab Assistant admit card 2019 : राजस्थान अदीनस्थ मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने लैब असिस्टेंट परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अभ्यर्थी सभी प्रमुख जानकारी और अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। प्रयोगशाला सहायक के 246 पदों पर 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था।
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम नोटिफिकेशन के अनुसार लिखित परीक्षा 1200 पदों को भरें के लिए आयोजित की जाएगी। भर्ती के लिए विज्ञप्ति 9 मई 2018 को जारी की गई थी। कुल पदों में से नॉन टीएसपी के 954 और टीएसपी के 246 पद शामिल किए गए थे।
राजस्थान प्रयोगशाला सहायक के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 3 फरवरी 2019 को 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र गृह जिले में नहीं होंगे। परीक्षा से कुछ दिन पूर्व ही परीक्षा केंद्र और प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
इस परीक्षा के लिए ई-प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसीटे से डाउनलोड करने की तिथि के लिए अलग से सूचित किया जाएगा। आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्तियों के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं।
Published on:
04 Jan 2019 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
