
IBPS PO Prelims Exam 13 अक्टूबर को, Admit Card Download यहां से करें
ibps PO Prelims Exam 2018 का आयोजन 13 अक्टूबर 2018 को किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए Admit Card Download आॅफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर किए जा सकते हैं। खबर है कि Institute of Banking Personnel Selection द्वारा इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 सितंबर को जारी किए जा रहे हैं। इसके बाद प्री—परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि Pre-exam training call letters IBPS PO 2018 Preliminary Examination के लिए पहले से ही जारी किए जा चुके हैं।
IBPS PO Prelims 2018 Admit Card download ऐसे करें
— सबसे पहले आॅफिशियल वेबसाइट ibps.in के होम पेज पर जाएं।
— इसके बाद home page पर मौजूद Download Admit Cards for Probationary Officer/ Management Trainee Pre Exam Training Call Letter का लिंक एक्टिवेट होते ही उस पर क्लिक करें।
— इसके एक विंडो ओपन होगी जिसमें अपना registration number और password यानी आपकी date of birth डालकर login करें।
— इसके बाद download button पर Click करके admit card डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेवें। इसी एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को एग्जाम में एंट्री दी जाएगी।
4102 पदों की है IBPS PO भर्ती 2018
Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) के द्वारा IBPS PO भर्ती 2018 के लिए Official Notification जारी किया गया था जिसमें 4102 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। IBPS PO 2018 Preliminary Exam 13th, 14th, 20th और 21st October 2018 को लिए जा रहे हैं। इसके बाद IBPS PO Mains Exam 2018 का आयोजन 18th November 2018 को किया जा रहा है। यह भर्ती भारत में मौजूद 20 बैंकों में प्रोबेशनरी आॅफिसर्स के पदों के लिए की जा रही है।
आयुसीमा :
इस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की कम से कम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 01.08.2018 के अनुसार की जा रही है।
शैक्षणिक योग्यता :
इस भर्ती परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी यूनिवर्सिटी से Graduation की डिग्री अथवा समकक्ष योग्यता के साथ ही computer systems में Working knowledge जरूरी है। इसके अलावा जिस राज्य से वो आवेदन कर रहे हैं उसकी आॅफिशियल भाषा में बोलने और लिखने की दक्षता जरूरी है।
Published on:
26 Sept 2018 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
