ICAI: आईसीएआई (ICAI) की ओर से नवंबर में होने वाले सीए फाउंडेशन, इंटरमीडियएट और फाइनल एग्जाम की मॉक टेस्ट सीरिज जारी कर दी गई है। मॉक टेस्ट 2 सितंबर सेशुरू होंगे। वहीं इस साल पहली बार इंटरमीडिएट और फाइनल के स्टूडेंट्स के लिए काउंसलिंग सेशन भी रखे जा रहे हैं।