scriptआईपी विश्वविद्यालय ने परीक्षा दिशा-निर्देश किए जारी, परीक्षा 10 जुलाई से हो सकती है शुरू | IP university issues exam guidelines final exams may begin on July 10 | Patrika News

आईपी विश्वविद्यालय ने परीक्षा दिशा-निर्देश किए जारी, परीक्षा 10 जुलाई से हो सकती है शुरू

locationजयपुरPublished: Jun 10, 2020 12:18:27 pm

Submitted by:

Jitendra Rangey

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि वे अपने अंतिम वर्ष / सेमेस्टर के छात्रों के लिए 10 जुलाई को अस्थायी रूप से परीक्षा आयोजित करेंगे। विश्वविद्यालय ने कहा कि अगले सेमेस्टर / वर्ष में सभी इंटरमीडिएट सेमेस्टर / वर्षों में बिना शर्त पदोन्नति होगी।

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि वे अपने अंतिम वर्ष / सेमेस्टर के छात्रों के लिए 10 जुलाई को अस्थायी रूप से परीक्षा आयोजित करेंगे। विश्वविद्यालय ने कहा कि अगले सेमेस्टर / वर्ष में सभी इंटरमीडिएट सेमेस्टर / वर्षों में बिना शर्त पदोन्नति होगी।
विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार छात्रों को पिछले सेमेस्टर / वर्ष में उनके समग्र 50% वेटेज के आधार पर पदोन्नत किया जाएगा और प्रत्येक विषय में वर्तमान सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन में अंकों का 50% वेटेज होगा।
विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद के अनुसार सभी physical end term exams की अवधि दो घंटे होगी और परीक्षा सप्ताहांत पर निर्धारित की जा सकती है।

प्रति दिन दो परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी
छात्रों की यात्रा को कम करने के लिए प्रति दिन दो परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, और ऑनलाइन विवा-वॉइस आयोजित किया जाएगा।
आईपी यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति महेश वर्मा के अनुसार, दिल्ली में कोविद -19 महामारी परिदृश्य के आधार पर तिथियां बदल सकती हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो