
इस बार JAC Matric-Intermediate Exam में रजिस्ट्रेशन के साथ भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक)ने फैसला किया है कि इस बार मैट्रिक और इंटरमीडिएट कक्षाओं के रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरे जायेंगे। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस माह के अंत तक शुरू हो जाएगी। इस बाबत झारखंड बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है। अभी तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट के आवेदन भरे जाते थे। लेकिन इस बार ये दोनों प्रक्रिया एक साथ हो जाने से स्टूडेंट्स को आसानी होगी।
पहले दो बार में पूरी होती थी आवेदन और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
क्योंकि इससे पहले छात्र-छात्राओं दो बार अपनी व्यक्तिगत जानकारी (पर्सनल डिटेल) और अलग-अलग शुल्क देना पड़ता था। इसमें एक तरफ जहां स्कूलों को रजिस्ट्रेशन-आवेदन भरने में शिक्षकों को लगाना पड़ता था, वहीं जैक को भी दो बार इस काम को करना होता था। 'वन टाइम फॉर्म सब्मिट' से छात्रों, शिक्षकों के साथ-साथ झारखंड बोर्ड का समय और मैन पावर दोनों बचेगा।
अगस्त माह के अंत तक शुरू हो जाएगी प्रक्रिया
इसके अलावा रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसी कारणवश आवेदन नहीं भरने से परीक्षा से वंचित रहने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में कमी देखने को मिलेगी। बता दें इस संबंध में जैक ने इसका प्रस्ताव स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेजा है और इसे मंजूरी मिलने के बाद इसी महीने अंतिम सप्ताह से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
मैट्रिक व इंटरमीडिएट कक्षा के परीक्षार्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन और परीक्षा के आवेदन पत्र आॅफलाइन मोड में भरकर संबंधित स्कूल में जमा करवाने होंगे। स्कूल इन आवेदन पत्रों को ऑनलाइन भर कर जैक को भेजेंगे। जैक आवेदनों को देखने के बाद स्कूलवार चेकलिस्ट जारी करेगा। आवेदन में हुई किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए परीक्षार्थी को तीन मौके दिए जाएंगे, जिसमें दो बार निशुल्क जबकि एक बार फीस चुकाकर सुधार किया जा सकेगा। परीक्षा से पहले ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
Published on:
22 Aug 2018 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
