
JEE Main Paper-2 Result Out
JEE Main Paper-2 Result OUT: एनटीए (National Testing Agency) ने जेईई मेन पेपर-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे छात्र जिन्होंने यह परीक्षा दी थी वो अब आधिकारिक वेबसाइट (jeemain.nta.ac.in) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। दो दिन पहले जेईई ने पेपर-2 का आंसर-की जारी किया था।
पेपर-2 बी.आर्क, बी-प्लानिंग जैसे कोर्स ऑफर करता है। पेपर-2 आर्ट्स के स्टूडेंट्स के लिए, जिसमें मैथ्स, एप्टीट्यूड और ड्रॉइंग एप्टीट्यूड से सवाल पूछे जाते हैं। यह परीक्षा एनटीए द्वारा 24 जनवरी को आयोजित की गई थी। वहीं अब परिणाम जारी कर दिया गया है।
जेईई मेन 2024 ने घोषणा की है कि केवल 90 दिनों तक ही परीक्षा और परिणामों का रिकॉर्ड रखा जाएगा। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो अपना रिजल्ट भविष्य के लिए डाउलोड कर लें और इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें। बता दें, कई ऐसे सरकारी कॉलेज हैं जहां जेईई मेन के स्कोर के आधार पर दाखिला मिलता है। इनमें से एक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी और मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी गोरखपुर है।
Updated on:
07 Mar 2024 11:06 am
Published on:
07 Mar 2024 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
