15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Main Paper-2 Result Out: जेईई मेन पेपर-2 का रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखें अपना स्कोर

जेईई मेन 2024 ने घोषणा की है कि केवल 90 दिनों तक ही परीक्षा और परिणामों का रिकॉर्ड रखा जाएगा। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो अपना रिजल्ट भविष्य के लिए डाउलोड कर लें। जेईई मेन पेपर-2 के रिजल्ट संबंधित सभी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।

less than 1 minute read
Google source verification
jee_main_paper_2_result_out.jpg

JEE Main Paper-2 Result Out

JEE Main Paper-2 Result OUT: एनटीए (National Testing Agency) ने जेईई मेन पेपर-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे छात्र जिन्होंने यह परीक्षा दी थी वो अब आधिकारिक वेबसाइट (jeemain.nta.ac.in) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। दो दिन पहले जेईई ने पेपर-2 का आंसर-की जारी किया था।


पेपर-2 बी.आर्क, बी-प्लानिंग जैसे कोर्स ऑफर करता है। पेपर-2 आर्ट्स के स्टूडेंट्स के लिए, जिसमें मैथ्स, एप्टीट्यूड और ड्रॉइंग एप्टीट्यूड से सवाल पूछे जाते हैं। यह परीक्षा एनटीए द्वारा 24 जनवरी को आयोजित की गई थी। वहीं अब परिणाम जारी कर दिया गया है।


जेईई मेन 2024 ने घोषणा की है कि केवल 90 दिनों तक ही परीक्षा और परिणामों का रिकॉर्ड रखा जाएगा। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो अपना रिजल्ट भविष्य के लिए डाउलोड कर लें और इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें। बता दें, कई ऐसे सरकारी कॉलेज हैं जहां जेईई मेन के स्कोर के आधार पर दाखिला मिलता है। इनमें से एक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी और मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी गोरखपुर है।