15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karnataka Examination Authority ने जारी किए PGCET 2018 Admit Card, यहां से करें डाउनलोड

कैंडिडेट्स PGCET 2018 admit card को आॅफिशियल वेबसाइट kea.kar.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jul 05, 2018

PGCET 2018 Admit Card

Karnataka Examination Authority ने जारी किए PGCET 2018 Admit Card, यहां से करें डाउनलोड

karnataka examination authority ने PGCET 2018 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। कैंडिडेट्स PGCET 2018 ADMIT CARD को आॅफिशियल वेबसाइट kea.kar.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड 12 जुलाई, 2018 तक डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें एमबीए के 2018-20 सत्र के लिए PGCET 2018 Examination का आयोजन किया जा रहा है। बहुत अधिक संख्या में छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है।

परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र पर PGCET 2018 Admit Card ले जाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही वे अपनी एक फोटो और एक आईडी प्रूफ साथ में ले जाएं। हालांकि PGCET 2018 के ब्रोशर में ऐसा कुछ मेंशन नहीं है लेकिन फिर आप अपनी सावधान के लिए इन्हें साथ में ले जा सकते हैं। इसके अलावा एग्जाम हॉल में आपको ब्लूटूथ, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, किताबें, नोट्स, पेजर्स, मार्कर इत्यादि रखने की अनुमति नहीं मिलेगी।

परीक्षा आयोजित होने के बाद PGCET 2018 की आॅफिशियल आंसर की जारी की जाएगी। अभ्यर्थी पेपर में उनके द्वारा चिह्नित विकल्पों के खिलाफ सही उत्तर की जांच कर सकते हैं। उत्तर कुंजी में कोई त्रुटि होने पर कैंडिडेट आपत्ति भी उठा सकते हैं। आपके द्वारा भेजी गई आपत्तियों पर विश्लेषण करके final answer key जारी की जाएगी और इसके कुछ दिनों बाद PGCET 2018 परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। रिजल्ट Karnataka Examination Authority की आॅफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in पर ही जारी किया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें Karnataka PGCET Hall Ticket/Call Letter 2018
— अभ्यर्थी सबसे पहले Karnataka Examination Authority की आॅफिशियल वेबसाइट
kea.kar.nic.in पर जाएं।
— इसके बाद साइट के होमपेज पर PGCET 2018 Admit Card के लिंक को सर्च करें और फिर उस पर क्लिक करें।
— क्लिक करने पर आपके सामने एक नया वेबपेज ओपन हो जाएगा, जहां पर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और जन्म तारीख आदि डालकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
— स्क्रीन सामने आपको PGCET 2018 Admit Card नजर आने लगेगा, जिसे डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।