
लखनऊ विश्वविद्यालय बीए (नॉन एनईपी) की परीक्षाएं आज यानी कि बुधवार से शुरू हो रही हैं। मंगलवार को परीक्षा केंद्र की व्यवस्था को परखा गया। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों के लिए जरूरी निर्देश जारी किए गए। पहली पाली में होने वाली परीक्षा 11:30 बजे से शुरू होंगी।
उर्दू विषय में पहला पेपर बुधवार और दूसरा पेपर गुरुवार को होगा। इसके बाद के दो दिन अरब कल्चर की परीक्षाएं होंगी। 30 मई को एजुकेशन का पेपर होगा। इसके बाद समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र और अन्य परीक्षाएं होंगी। परीक्षाओं का क्रम 3 जून से 6, 7, 8, 10, 11, 12, 13, 14, 15 तक रहेगा।
एलयू ने मंगलवार को एमएमसी फूड प्रोसेसिंग एवं फूड टेक्नोलॉजी की परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया है। संशोधित कार्यक्रम की जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से मिलेगी। 31 मई से परीक्षा होगी। द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 5, 7, 12, 15 एवं 15 जून को होंगी।
एलयू ने मंगलवार को बीएसएस और एमएससी सेमेस्टर परीक्षा के केंद्रों की सूची जारी कर दी है। लखनऊ, लखीमपुरी, रायबरेली, सीतापुर में नौ नोडल केंद्र बनाए हैं। विस्तृत सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर है। पीजी सेमेस्टर के लिए केंद्रों की सूची भी जारी कर दी है। 20 नोडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
Published on:
22 May 2024 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
