scriptBrain Storming: ऐसे जांचे मानसिक योग्यता एवं लॉजिकल रीजनिंग प्रश्नों की तैयारी | Mental Ability and Logical reasoning mock test paper in hindi | Patrika News
परीक्षा

Brain Storming: ऐसे जांचे मानसिक योग्यता एवं लॉजिकल रीजनिंग प्रश्नों की तैयारी

आप मानसिक योग्यता (Mental Ability) और लॉजिकल रीजनिंग (Logical reasoning) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं।

Apr 14, 2019 / 05:52 pm

सुनील शर्मा

Education,interview,exam,online test,rojgar samachar,interview tips,online exam,Mock Test,education news in hindi,general knowledge,GK,interview questions,jobs in hindi,rojgar,competition exam,mock test paper,education tips in hindi,sarkari job,questions Answers,GK mock test,

Education,interview,exam,online test,rojgar samachar,interview tips,online exam,Mock Test,education news in hindi,general knowledge,GK,interview questions,jobs in hindi,rojgar,competition exam,mock test paper,education tips in hindi,sarkari job,questions Answers,GK mock test,

यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप मानसिक योग्यता (Mental Ability) और लॉजिकल रीजनिंग (Logical reasoning) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं लेकिन इनके पीछे छिपी ट्रिक और लॉजिक को यदि आप समझ जाएंगे तो इनके हल को देखते ही पहचान लेने में कोई परेशानी नहीं होगी।

प्रश्न (1) – यदि किसी कूट भाषा में FAITH को KELVI लिखा जाए तो CLOUD को कैसे लिखेंगे-
(अ) HEWRP
(ब) HPERW
(स) HPRWE
(द) HPWRE

प्रश्न (2) – एक ट्रेन पूर्व दिशा की ओर जा रही है। दक्षिण दिशा से तेज हवा का वेग है तो ट्रेन का धुंआ किस दिशा में होगा?
(अ) उत्तर पूर्व
(ब) दक्षिण पूर्व
(स) दक्षिण पूर्व
(द) उत्तर पश्चिम

प्रश्न (3) – विनोद के खेत में कुछ पशु और कुछ मजदूर हैं। उनके पैरों की संख्या 130 और सिरों की संख्या 45 है। विनोद के खेत में मजदूरों की संख्या बताइए?
(अ) 20
(ब) 24
(स) 28
(द) 25

प्रश्न (4) – इस अक्षर श्रृंखला को पूरा कीजिए… J, N, L, P, N, ?
(अ) P
(ब) Q
(स) R
(द) S

प्रश्न (5) – विजय कहता है कि यह व्यक्ति मेरी बहन के पति की सास के इकलौते पुत्र की पत्नी का पुत्र है। विजय का उससे क्या संबंध है ?
(अ) पिता
(ब) दादा
(स) पुत्र
(द) पौत्र

प्रश्न (6) – एक घड़ी की दोनों सुइयां एक दिन में कितनी बार लंबवत स्थिति में होती हैं?
(अ) 11 बार
(ब) 22 बार
(स) 44 बार
(द) 48 बार

प्रश्न (7) – श्रीमती और श्रीगोपाल के 3 पुत्रियां हैं। प्रत्येक पुत्री का एक भाई भी है। परिवार में कुल कितने सदस्य हैं?
(अ) 5
(ब) 6
(स) 7
(द) 8

उत्तरः 1. (स), 2. (द), 3. (द), 4. (स), 5. (अ), 6. (स), 7. (ब)

Home / Education News / Exam / Brain Storming: ऐसे जांचे मानसिक योग्यता एवं लॉजिकल रीजनिंग प्रश्नों की तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो