
MP Board
मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल (10वीं) और हायर सेकेंडरी (12वीं) की परीक्षाओं के लिए किए गए आवेदनों में हुई गलती को 20 फरवरी तक सुधारा जा सकेगा। मंडल की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सत्र 2018-19 की परीक्षाओं के आवेदनपत्र एवं नामांकन ऑनलाइन भरने के दौरान अगर कोई त्रुटि रह गई है तो उसे संशोधित किया जा सकता है। यह संशोधन ऑनलाइन 20 फरवरी तक किया जा सकेगा।
बताया गया है कि आवेदन करने वाले परीक्षार्थी अपने, पिता एवं माता के नाम में हुई अक्षरों की त्रुटि को सुधार सकते हैं। मगर किसी नाम के 'पहले अक्षर में संशोधन' की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा शुल्क संबंधी गलती को भी सुधारा जा सकेगा। इसके अलावा अगर शैक्षणिक योग्यता के ब्यौरे में कोई गड़बड़ है तो उसे भी सुधारा जा सकेगा।
Published on:
05 Feb 2019 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
