10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

MP PEB सहायकग्रेड-3 भर्ती री-एग्जाम के Admit Card जारी, यहां करें डाउनलोड

MP PEB सहायकग्रेड-3 भर्ती री-एग्जाम के Admit Card डाउनलोड करने के लिए जारी कर दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Sep 13, 2018

MP PEB Group 4 reexam admit card

MP PEB सहायकग्रेड-3 भर्ती री-एग्जाम के Admit Card जारी, यहां करें डाउनलोड

मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MP PEB) समूह-चार के अंतर्गत सहायक ग्रेड-3 पदों पर भर्ती के लिए री-एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा 15 सितंबर को आयोजित की जा रही है। पीईबी की ओर से उन उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं जो तकनीकी खामी के कारण पूर्व में एग्जाम नहीं दे सके थे। बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड अपनी आॅफिशियल वेबसाइट http://www. PEB .mp.gov.in पर जारी किए गए हैं।


2714 पदों की भर्ती
MP VYAPAM Assistant Grade 3 भर्ती 2714 पदों की निकाली गई है। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (एमपीपीईबी) की इस भर्ती में सहायक ग्रेड 3, आशुलिपिक, स्टेनो टाइपिस्ट, डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती के लिए लाखों की संख्या में आवेदन किए गए हैं। एमपीपीईबी सहायक ग्रेड 3 भर्ती 2018 परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड के तहत किया गया है और अब बचे हुए अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन भी आॅलाइन मोड से ही किया जा रहा है। एमपीपीईबी एएमएम भर्ती 2018 के बारे में रिक्तियों की संख्या, अधिसूचना, पात्रता मानदंड, परीक्षा दिनांक, आवेदन पत्र, परीक्षा पैटर्न, प्रवेश पत्र से संबंधित जानकारियां इस प्रकार हैं—

नर्सिंग, अकाउंटेंट और सांख्यिकी समेत बैकडेट भर्तियों में होंगी नियुक्तियां


ऑर्गनाइजेशन का नाम— मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल
पदों के नाम— असिस्टेंट ग्रेड-3, स्टेनोग्राफर, स्टेनो टायपिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि
पदों की संख्या— 2714
शैक्षणिक योग्यता— मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास के साथ सीपीसीटी, कंप्यूटर और टाइपिंग में डिप्लोमा
आयु सीमा— 18 से 40 वर्ष
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि— 22 जून 2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि— 06 जुलाई 2018
आवेदन प्रक्रिया— ऑनलाइन
चयन प्रक्रिया— लिखित परीक्षा

vyapam Asst. Grade 3, Stenographer, Steno typist, Data Entry Operator पदाें लिए वेतनमान - 5200- 20200, ग्रेड पे 1900/-


यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
http://www.peb.mp.gov.in/tacs/tac_2018/Group_4_AG3_TAC18/RE_EXAM/default_tac.htm

इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी व नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें—
http://peb.mp.gov.in/Rulebooks/RB_2018/Group_04_Rule_Book_2018.pdf