
MPPEB जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
MPPEB व्यापमं (मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) की ओर से जेल प्रहरी के पदों की भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती परीक्षा के लिए आॅनलाइन ई—एडमिट कार्ड अपनी आॅफिशियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/Hindi/h_default.html पर जारी कर दिए गए हैं। इस भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आॅनलाइन आवेदन 25 अगस्त 2018 तक मांगे गए थे। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं—
जेल प्रहरी के 475 पदों की भर्ती
मध्यप्रदेश व्यापमं की ओर से जेल प्रहरी 475 पदों की यह भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता 12 वीं परीक्षा उत्तीर्ण रखी गई है। जेल विभाग की इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 25-08-2018 रखी गई थी जिसके बाद आॅलाइन आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 30-08-2018 रखी गई थी। उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 01-01-2018 के अनुसार 18-33 (सामन्य श्रेणी के लिए) रखी गई है व आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अनारक्षित वर्ग के लिए 500 रुपए रखे गए। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन टेस्ट की तिथि 29-09-2018 एवं 30-09-2018 रखी गई थी। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 19,500-62,000 रुपए का वेतनमान और अन्य भत्ते दिए जाएंगे।
मध्यप्रदेश जेल प्रहरी भर्ती 2018 के लिए शारीरिक मापदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई सीना बिना फुलाये पुरुषों के लिए 165 सेमी 83 सेमी रखी गई है। वहीं महिला के लिए 158 सेमी रखी गई है।
मध्यप्रदेश जेल प्रहरी भर्ती 2018 में चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों के चयन (Selection) हेतु विभाग द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर आवेदकों को दस्तावेज सत्यापन/कौशल परीक्षा/साक्षात्कार/समूह चर्चा जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जायेगा। इस भर्ती लिए ऑनलाइन टेस्ट यानी परीक्षाओं का आयोजन 29-09-2018 एवं 30-09-2018 को किया जा रहा है। इस भर्ती की परीक्षा के बाद रिजल्ट नवंबर तक जारी करके दिसंबर 2018 तक उम्मीदवारों को नियुक्तियां दी जा सकती हैं।
Published on:
23 Sept 2018 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
