नाटा आर्किटेक्चर के फील्ड में किसी आवेदक की अभिरुचि की माप करने वाली प्रमुख परीक्षा है। यह आवेदक की कलात्मक एवं अवलोकन क्षमता, सौंदर्य बोध और गंभीर सोच पाने की क्षमताओं की माप करता है। काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली यह परीक्षा आर्किटेक्चर संस्थानों में प्रवेश के लिए एक सिंगल विंडो सिस्टम के तहत आने वाले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का काम करती है। विभिन्न सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त आर्किटेक्चर संस्थान नाटा के स्कोर को प्रवेश देते समय एक अहम आधार बनाते हैं। यदि आप भी बीआर्क के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने की योजना बना रहे हैं तो नाटा एग्जाम में जरूर अपीयर हों। परीक्षा केंद्रों की सूची देख लें। नाटा एग्जाम में सफलता पाने के लिए जरूरी है कि आप अपनी क्रिएटिविटी को फॉलो करें और चीजों को समझें।