10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NCET Exam Pattern: कल देने जा रहे हैं परीक्षा तो जरूर देखें ये खबर, इस तरह का रहेगा एग्जाम पैर्टन 

NCET Exam Pattern: राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 181 बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न होंगे, जिनमें से उम्मीदवारों का 160 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
NCET Exam Pattern

NCET Exam Pattern 2024: एनटीए द्वारा आयोजित NCET परीक्षा कल होगी। परीक्षा के संबंध में सभी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहीं एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। मालूम हो कि राष्ट्रीय सामान्य शिक्षा परीक्षा (NCET) परीक्षा की मदद से आईआईटी, एनआईटी, आरआईई व सरकारी कॉलेजों समेत चयनित केंद्रीय और राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों एंव संस्थानों में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) में प्रवेश मिलता है।

इन भाषाओं में होगी परीक्षा  (NCET Exam 2024) 

यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- मुश्किलों में है NTA, नीट के बाद अब CUET UG परीक्षा को लेकर छात्रों ने किया हंगामा


कैसा रहेगा परीक्षा पैटर्न (NCET Exam Pattern)

राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 181 बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न होंगे, जिनमें से उम्मीदवारों का 160 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा। पेपर हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 180 मिनट का समय मिलेगा। पेपर में उम्मीदवारों को भाषा-1, भाषा-2, टीचर एप्टीट्यूड, जनरल टेस्ट और डोमेन विशिष्ट विषय 1, 2 और 3 से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देना होगा।