19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG 2020: एनटीए ने उम्मीदवारों को फर्जी कॉल, एसएमएस, ईमेल के खिलाफ किया अलर्ट

किसी भी तरह के फेक कॉल को लेकर एनटीए ने उम्मीदवारों को अलर्ट किया है। नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट (एनईईटी यूजी 2020) के इच्छुक उम्मीदवारों के पास व्यक्तिगत विवरण और जानकारी मांगने वाले कॉल प्राप्त हुए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने उम्मीदवारों को सूचित करते हुए कहा है कि वे कभी भी कॉल, एसएमएस या ईमेल के माध्यम से व्यक्तिगत विवरण / जानकारी नहीं मांगते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

किसी भी तरह के फेक कॉल को लेकर एनटीए ने उम्मीदवारों को अलर्ट किया है। नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट (एनईईटी यूजी 2020) के इच्छुक उम्मीदवारों के पास व्यक्तिगत विवरण और जानकारी मांगने वाले कॉल प्राप्त हुए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने उम्मीदवारों को सूचित करते हुए कहा है कि वे कभी भी कॉल, एसएमएस या ईमेल के माध्यम से व्यक्तिगत विवरण / जानकारी नहीं मांगते हैं।

एनटीए ने अलर्ट किया कि NEET (UG) 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को इसके द्वारा सूचित किया जाता है कि NTA कॉल, एसएमएस या ईमेल के माध्यम से कोई व्यक्तिगत विवरण या जानकारी नहीं मांगता है। यदि ऐसी कोई कॉल या संदेश / ईमेल प्राप्त होते हैं, तो कृपया कोई भी जानकारी साझा न करें।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इन फर्जी कॉल्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करेगी। जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, "उम्मीदवारों और उनके माता-पिता को केवल वेबसाइटों पर उपलब्ध प्रामाणिक सूचनाओं- nta.ac.in, ntaneet.nic.in पर भरोसा करने की सलाह दी जाती है।"

चिकित्सा प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई, 2020 को आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) परीक्षा के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए परीक्षण केंद्रों की संख्या को दोगुना करने की योजना बना रही है।