परीक्षा

JNU entrance admit card 2019 जारी, 27 से 30 मई तक होगी प्रवेश परीक्षा

JNU admit card 2019

less than 1 minute read
May 16, 2019
JNU admit card 2019

JNU admit card 2019 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (NTA) ने बुधवार (15 मई) को जेएनयू प्रवेश परीक्षा (JNU entrance examination) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। JNUEE 2019 और CEEB 2019 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। JNUEE 2019 के लिए प्रवेश परीक्षा 27 से 30 मई, 2019 तक आयोजित होगी। जबकि, CEEB 2019 प्रवेश परीक्षा 30 मई, 2019 को आयोजित होगी। तीन घंटे की परीक्षा दो चरणों में होगी - सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित और उसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

JNU admit card 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट ntajnu.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर 'download admit card' टैब पर क्लिक करें

-मांगी गई जानकारियां भरें

-सबमिट बटन पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

JNU admit card 2019 : सामान्य जानकारियां
JNUEE 2019 entrance exam का आयोजन यूनिवर्सिटी के विभिन्न UG, PG और Ph.D programmes में एडमिशन के लिए किया जाता है। वहीं, CEEB exam का आयोजन MSc Biotechnology courses में एडमिशन के लिए किया जाता है। कोर्सेस के लिए JNUEE 2019 result बिना viva voce के लिए 18 जून से पहले घोषित किया जाएगा और viva voce 18 जुलाई, 2019 से पहले घोषित किया जाएगा। CEEB 2019 result जून, 2019 के दूसरे हफ्ते में घोषित किया जाएगा।

Published on:
16 May 2019 11:22 am
Also Read
View All

अगली खबर