
UGC ने दिसंबर में होने वाली नेट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया, आज से यहां से करें आवेदन
NTA UGC NET December 2018: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए यूजीसी नेट, दिसंबर 2018 की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है, वहीं उम्मीदवार 30 सितंबर 2018 तक इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकेगा। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड नवंबर माह में जारी किए जाएंगे। ये परीक्षाएं 9 से 23 दिंसबर 2018 के बीच आयोजित करवाई जाएंगी।
UGC NET Exam में दो पेपर होंगे
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दिसंबर में होने वाली एग्जाम के बारे में महत्वपूर्ण सूचना दे दी है। जारी की गई सूचना के अनुसार UGC NET Exam में दो पेपर होंगे। पहले पेपर में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, ये 100 नंबर के होंगे जबकि दूसरे पेपर में प्रश्नों की संख्या 100 होगी और प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर का होगा यानि यह पेपर 200 नंबर का होगा।
परीक्षा दो पालियो में करवाई जाएगी
परीक्षा दो पालियो में करवाई जाएगी। पहले पेपर की पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 10:30 बजे चलेगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से 3 बजे की आयोजित होगी। वहीं दूसरे पेपर की पहली पाली की परीक्षा सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 3:30 से शाम 5:30 बजे तक चलेगी। UGC NET Exam 2018 का पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न तथा फीस पिछले बार की तरह ही रहेंगे।
परिणाम की घोषणा 10 जनवरी, 2019 को होगी
इससे पहले सीबीएसई 84 विषयों के लिए देशभर के 91 शहरों में यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित कराती थी। दिसंबर-2018 के साथ ही एनटीए अब हर वर्ष नेट की परीक्षा दो बार जुलाई और दिसंबर में आयोजित करेगी। इस वर्ष से परीक्षा दो पेपर की ली जा रही है। पहले पेपर में टीचिंग रिसर्च एप्टीट्यूड, कॉ्प्रिरहेंशन डायवर्जेंट थिंकिंग, रीजनल एबिलिटी और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम की घोषणा 10 जनवरी, 2019 को की जाएगी।
Published on:
01 Sept 2018 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
