24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Politics Mock Test Paper: यहां कर सकते हैं आप अपनी तैयारी की जांच

आपने राजनीति विज्ञान (Politics) को एक विषय के रूप में चुना है तो आप इस राजनीति विज्ञान के मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Dec 21, 2018

exam,Govt Jobs,online test,online exam,competition exam,mock test paper,Politics Mock Test Paper,online test paper,

Politics Mock Test Paper, mock test paper, online test, online test paper, competition exam, exam, govt jobs, online exam

यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं और आपने राजनीति विज्ञान (Politics) को एक विषय के रूप में चुना है तो आप इस राजनीति विज्ञान के मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर अंत में दिए गए हैं।

प्रश्न (1) निम्नलिखित में से कौनसा ईस्टन के व्यवहारवाद की बौद्धिक आधार शिलाओं का लक्षण नहीं है?
(a) सत्यापन
(b) मूल्य निर्धारण
(c) स्तरीकरण
(d) विशुद्ध विज्ञान

प्रश्न (2) राजनीति में भक्ति या वीर पूजा उपकर्ष और संभावित तानाशाही के लिए सुनिश्चित मार्ग है- यह कथन निम्नलिखित में से किसका है?
(a) भीमराव अंबेडकर
(b) सावरकर
(c) राम मनोहर लोहिया
(d) जयप्रकाश नारायण

प्रश्न (3) निम्नलिखित राजनीतिक दार्शनिकों में से कौन सकारात्मक स्वतंत्रता का पक्षधर है?
(a) जे.एस. मिल
(b) ग्रीन
(c) बर्लिन
(d) मैरियन यंग

प्रश्न (4) निम्नलिखित में से किसने शक्ति-अभिजन की रचना की है?
(a) सी.राइट.मिल्स
(b) कार्ल मार्क्स
(c) वी परेटो
(d) रॉबर्ट डाहल

प्रश्न (5) शिमला समझौता निम्नलिखित में से किन नेताओं द्वारा हस्ताक्षरित है?
(a) इंदिरा - अयूब
(b) इंदिरा - जुल्फिकार भुट्टो
(c) लाल बहादुर शास्त्री - जुल्फिकार भुट्टो
(d) इंदिरा-जिया उल हक

प्रश्न (6) रोहिंग्या समुदाय किस देश से संबंधित है?
(a) म्यांमार
(b) भारत
(c) श्रीलंका
(d) मालदीव

प्रश्न (7) राज्य विधानसभाओं में कितने एंग्लो-इंडियन समुदाय के सदस्यों को मनोनीत किया जा सकता है?
(a) एक
(b) दो
(c) एक भी नहीं
(d) विधानसभा सदस्यों की संख्या के आधार पर

प्रश्न (8) निम्नलिखित में से कौन सरकारिया आयोग के सदस्य नहीं थे?
(a) न्यायमूर्ति आर.एस .सरकारिया
(b) बी. शिवरामन
(c) न्यायमूर्ति मदन मोहन पूंछी
(d) एस. आर. सेन

प्रश्न (9) पॉलिटिक्स एंड एडमिनिस्ट्रेशन पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) गुडनाव
(b) वुडरो विल्सन
(c) हेनरी फेयॉल
(d) एल डी व्हाइट

प्रश्न (10) न्यू डेस्पोटिज्म पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) वेबर
(b) लॉर्ड हेवार्ट
(c) रॉबर्ट मिशेल्स
(d) एफ. एम. माक्र्स

उत्तरः 1. (c), 2. (a), 3. (b), 4.(a), 5.(b), 6.(a), 7.(a), 8. (c), 9. (a), 10.(b)