15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Police Bharti Exam 2017 Latest News राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करने पर विचार, अभ्यर्थियों द्वारा कोर्ट जाने की चेतावनी

Rajasthan Police Exam 2017 Latest News राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन की नाकामी नजर आ रही है। आधुनिक इंटरनेट के...

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Mar 20, 2018

Rajasthan Police

Rajasthan Police

Rajasthan Police Constable Exam 2017 Latest News राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन की नाकामी नजर आ रही है। आधुनिक इंटरनेट के युग को और प्रधानमंत्री की डिजिटलीकरण को प्राथमिकता को देखते हुए राज्य सरकार ऑनलाइन से ऑफलाइन परीक्षा करवाने पर विचार शायद करें। लेकिन ऑनलाइन परीक्षा में हैकिंग जैसी घटनाएं ऑफलाइन परीक्षा करवाने पर मजबूर कर सकती है।

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2017 रद्द नहीं किए जाने पर कोर्ट जाने की चेतावनी दी है। महासंघ के उपेन यादव ने बताया कि नकल के 10 प्रकरण आने के बावजूद पुलिस प्रशासन परीक्षा रद्द करने के बजाए इसे लटका कर बैठ गया है। जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा 2013 में बिलाड़ा और उसके आस-पास ब्लू टूथ के जरिए नकल के एक दर्जन मामले आए थे। आरपीएससी ने परीक्षा रद्द नहीं की तो कोर्ट ने परीक्षा में नकल होने का हवाला देते हुए उसे रद्द कर दिया। जयपुर में ही 8 परीक्षा केन्द्रों पर नकल के मामले पकड़े जा चुके हैं, जबकि एक मामला अजमेर में पकड़ा जा चुका है। अलवर में नकल गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी है।

फूल दे लगाई गुहार
परीक्षा रद्द कर नए सिरे से कराने की मांग को लेकर महासंघ के बैनर तले परीक्षार्थी सोमवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे और पदाधिकारियों को फूल भेंट किए। वहीं महासंघ की ओर से सांगानेर में आयोजित कार्यक्रम में परीक्षार्थियों ने परीक्षा फिर से कराने के लिए संघर्ष करने की शपथ ली।


कोटा के गिरोह ने अजमेर में करवाई थी परीक्षा में नकल Latest Exam News
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ऑनलाइन लिपिक प्रतियोगी परीक्षा में हाईप्रोफाइल तरीके से नकल कराने वाले गिरोह ने कोटा ही नहीं अजमेर में भी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान कई अभ्यर्थियों को नकल करवाई थी। अजमेर में गिरफ्तार सेंटर संचालक को धर्मेन्द्र ने ही नकल कराना सिखाया था। अजमेर में आयोजित एसएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी में भी मनीष व धर्मेन्द्र दोनों नामजद आरोपित हैं।
कोटा में पुलिस ने 17 मार्च को गिरोह के मथुरा व हरियाणा के चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। चारों आरोपितों मथुरा निवासी दयाचंद शर्मा, रामबाबू गुर्जर, राहुल सिंह व हरियाणा निवासी धर्मेन्द्र शर्मा को अदालत में पेश कर 21 मार्च तक रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई राज खुल सकते हैं, जबकि गिरोह के दो मुख्य सरगना गजराज उर्फ मनीष व दीपक गोयल को पुलिस तलाश रही है।

होटल में मंगाए प्रश्न पत्र, हल कर भेजा Education News In Hindi
पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पिछले दिनों अजमेर में भी इसी तरह से हाईप्रोफाइल नकल कराने संबंधी गड़बड़ी पकड़ी गई थी। इसमें पुलिस ने वहां एक सेंटर संचालक हनुमान को गिरफ्तार किया था। सूत्रों के अनुसार इस भर्ती परीक्षा में भी मथुरा निवासी गिरोह के मुख्य सरगना गजराज उर्फ मनीष व हरियाणा निवासी धर्मेन्द्र ने ही नकल करवाई थी। दोनों उस समय अजमेर के एक होटल में ठहरे हुए थे। वहां से उन्होंने हनुमान के दो केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को नकल करवाई थी। दोनों ने होटल में बैठकर केन्द्रों से सोशल मीडिया के जरिए पेपर मोबाइल पर मंगवाए और अपने सेंटर से उसे हल करवाकर वापस केन्द्रों पर भिजवाया था। इतना ही नहीं धर्मेन्द्र ने ही हनुमान को नकल कराना सिखाया था। इसी ने वहां कम्प्यूटर में एमई एडमिन सिस्टम फिट किया था। हनुमान के पकड़े जाने के बाद अब पूछताछ के लिए अजमेर पुलिस कोटा में धर्मेन्द्र को पूछताछ के लिए ले जा सकती है।