13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती : फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Police Constable भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 28, 2018

rajasthan police physical test admit card

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती : फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Police Constable भर्ती Exam के लगभग सभी जिलों हेतु Result जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थी अपना परिणाम राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। जुलाई माह की 14 व 15 तारीख को कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जा रहा है। अब पुलिस भर्ती विभाग की ओर से सफल अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट 1 सितंबर से शुरू हो रहे हैं।

यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड—
https://sso.rajasthan.gov.in/signin?ru=RECRUITMENT2

ऐसे चेक करें Rajasthan Police Constable Exam Result 2018
स्टेप 1- अभ्यर्थी सबसे पहले राजस्थान पुलिस की आॅफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर लॉग्नि करें।
स्टेप 2- इसके बाद साइट के होमपेज पर ‘Recruitment & Results’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- इनमें आप Result के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- खुली नई विंडों में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी भरें और सब्मिट बटल पर क्लिक करें।
स्टेप 5- कुछ ही सेकेंड्स में आपका परिणाम सामने स्क्रीन पर नजर आने लगेगा, जिसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

10 से 15 गुणा अभ्यर्थी पास किए गए
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल में कुल पदों की संख्या 13142 थी जिनके लिए 14 और 15 जुलाई को दो पारियों में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। शारीरिक मापदंड के तौर पर 5 किमी की दौड़ होगी। 15 अंकों का निर्धारण दौड़ पर आधारित होगा। 20 मिनट के अंदर दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थी को 15 अंक दिए जायेंगे। 20 से 22 मिनट के भीतर दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थी को 10 अंक दिए जाएंगे। 22 से 24 मिनट तक दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थी को 5 अंक दिए जाएंगे। अभ्यर्थी की ऊंचाई 168 cm और सीना 81-85 सेमी होना चाहिए। लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी को पदों के अनुरूप 10 से 15 के गुणक में उत्तीर्ण किए गए हैं। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया बहुत जल्द पूरी की जाएगी। विधानसभा चुनाव को देखते हुए भर्ती प्रर्किया पूरी करने में विभाग कोई कमी नहीं छोड़ रहा है।