14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UOR: अब गलत भरा हुआ परीक्षा फॉर्म भी जांच सकेंगे वेबसाइट पर, जाने पूरी डिटेल्स

आवेदक राजस्थान विश्वविद्यालय की पंजीकरण डाटा वेबसाइट पर 21 जनवरी से अपना आवेदन पत्र देख सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक वीके गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थी फॉर्म में क्रमांक, नाम, माता-पिता का नाम सहित अपना रिकॉर्ड चैक कर सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Jan 21, 2019

Education News,rajasthan university,Rajasthan University Exam,Rajasthan University Exam Form,Rajasthan University Exam 2018,Uniraj Exam Form 2019,How To Fill Uniraj Exam Form 2018,rajasthan university Exam Form 2019,uniraj b.a part 1st exam form 2019,uniraj m.a. exam form 2019,how to pay uniraj exam fees,

Rajasthan University

आवेदन करते समय अगर आपके फॉर्म में कोई गलती रह गई तो राजस्थान विश्वविद्यालय ने उसे सही करने का एक और मौका दिया है। फॉर्म में हुई किसी भी प्रकार की गलती को अभ्यर्थी खुद देख सकेंगे। विश्वविद्यालय ने स्नातक परीक्षा 2019 के आवेदन फॉर्म ऑनलाइन अपलोड किए हैं। आवेदक राजस्थान विश्वविद्यालय की पंजीकरण डाटा वेबसाइट पर 21 जनवरी से अपना आवेदन पत्र देख सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक वीके गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थी फॉर्म में क्रमांक, नाम, माता-पिता का नाम सहित अपना रिकॉर्ड चैक कर सकेंगे।

अगर फॉर्म में किसी प्रकार की गलती हो तो विवि की वेबसाइट पर मौजूद प्रोफॉर्मे की दो प्रतियों में जानकारी भर आवश्यक दस्तावेज के साथ हार्डकॉपी संबंधित परीक्षा अनुभाग की खिडक़ी पर जमा करवा सकते हैं। यूजी के स्वयंपाठी व एडिशनल कोर्स व विज्ञान, वाणिज्य, स्वयंपाठी, नियमित, एक्स स्टूडेंट्स 21 से 31 जनवरी तक फॉर्म देख सकेंगे। जबकि स्नातक कला के नियमित व एक्स स्टूडेंट्स 31 से 7 फरवरी तक फॉर्म देख सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी विश्वविद्यालय ने इसी तरह फॉर्म भरवाए थे तथा फॉर्म में कोई भी गलती होने पर छात्रों को संबंधित कॉलेज में जाकर उन्हें सही करवाने के लिए भी अवसर प्रदान किया था।