16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan University: ड्यू पेपर की कक्षाएं लीं, फीस दी मगर परीक्षा के वक्त रोका

राजस्थान विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि तीसरे सेमेस्टर के साथ ड्यू पेपर नहीं दे सकते। अब अगले साल फिर से पहले सेमेस्टर में प्रवेश लेना होगा। फिर से फीस भरनी पड़ेगी। तब जाकर परीक्षा देने देंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Dec 25, 2018

Rajasthan University

Rajasthan University

राजस्थान विश्वविद्यालय में सोमवार को सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हुई। पहले दिन प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा थी। लेकिन विश्वविद्यालय ने ड्यू पेपर के लिए परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा नहीं देने दी। इस पर अलग-अलग विभागों के 10-15 विद्यार्थी कुलपति से भी मिले। मगर विवि ऑर्डिनेंस का हवाला देकर उन्हें परीक्षा नहीं देने दी गई।

बॉटनी विभाग की छात्रा प्रतीक्षा दाधीच ने बताया कि पिछले साल कम उपस्थिति के कारण एक पेपर नहीं देने दिया गया था। इसके चलते इस साल विभाग के हैड से अनुमति लेकर तीसरे सेमेस्टर के साथ पहले सेमेस्टर की कक्षाएं भी ली। परीक्षा फॉर्म में भी तीसरे सेमेस्टर की फीस के साथ ही पहले सेमेस्टर के ड्यू पेपर के 650 रुपए की फीस भी भरी। मगर विवि ने ड्यू पेपर का प्रवेश पत्र नहीं दिया। आज परीक्षा थी तो परीक्षा केंद्र पर भी पहुंची। वहां टीचर्स ने परीक्षा नहीं देने दी।

राजस्थान विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि तीसरे सेमेस्टर के साथ ड्यू पेपर नहीं दे सकते। अब अगले साल फिर से पहले सेमेस्टर में प्रवेश लेना होगा। फिर से फीस भरनी पड़ेगी। तब जाकर परीक्षा देने देंगे। विवि के कारण पूरा साल खराब हो जाएगा। साथ ही पहले सेमेस्टर की 70 हजार रुपए फीस भी दुबारा देनी पड़ेगी।