
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षा 9 अगस्त को, 9 जुलाई तक करें आवेदन
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 व 12वीं की पूरक परीक्षाएं 9 अगस्त को आयोजित की जा रही हैं। छात्र व छात्राएं पूरक परीक्षा के लिए 9 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 1 अगस्त को पूरक प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 9 अगस्त को सैद्धांतिक परीक्षा ली जाएगी। विद्यार्थी पूरक परीक्षा के लिए 9 जुलाई तक बिना विलंब शुल्क आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 16 जुलाई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। हालांकि 1500 रुपए के असाधारण परीक्षा शुल्क के साथ परीक्षा प्रारंभ होने तक आवेदन कर सकते हैं।
स्टेट ओपन स्कूल 10वीं परीक्षा परिणाम जारी
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की मार्च-मई 2018 की दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने शिक्षा संकुल स्थित सभागार में इस परिणाम की घोषणा की। इस बार परिणाम 42.09 फीसदी रहा।
स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा परिणाम 2018 में सावित्री लोधा व भागीरथ सिंह टॉपर रहे
इस परीक्षा में सावित्री लोधा ने महिला वर्ग में टॉप किया है। वहीं, भागीरथ सिंह ने पुरुष वर्ग में टॉप किया। इस परीक्षा में कुल 66,580 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें से 30,849 महिला तथा 35,731 पुरुष परीक्षार्थी थे। आगे की स्लाइड में जानिए कितना रहा कुल परिणाम...
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 28,024 और आंशिक उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 38,556 है। इस परीक्षा का कुल परिणाम 42.09 प्रतिशत रहा। इनमें महिलाओं का परिणाम 47.49 फीसदी और पुरूषों का 37.43 फीसदी रहा।
परिणाम गत वर्ष की तुलना में प्रतिशत अधिक
इस बार परीक्षा में पुरुष परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम गत वर्ष की तुलना में 3.03 प्रतिशत अधिक तथा महिला परीक्षार्थियों का 5.28 प्रतिशत अधिक रहा। गत वर्ष की तुलना में समेकित परीक्षा परिणाम 3.93 प्रतिशत अधिक रहा।
Published on:
14 Jun 2018 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
