22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरपीएससी का बड़ा फैसला-जीके ग्रुप ए-बी का पेपर कैंसिल, आ गई नई डेट

सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के तहत हुए ग्रुप ए और बी के पेपर को आरपीएससी ने कैंसिल कर दिया है। अब फिर से 30 जुलाई को एग्जाम होगी।

2 min read
Google source verification
rpsc.jpg

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी ) का बड़ा फैसला आया है, जिसमें 21 और 22 दिसंबर को आयोजित की गई सीनियर टीचर भर्ती ग्रुप ए और बी की परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है, अब फिर से कैंडिडेट्स को परीक्षा देनी होगी, जिसकी तारीख भी घोषित कर दी गई है।

दरअसल सीनियर टीचर भर्ती के पेपर लीक मामले में आरपीएससी ने बड़ा फैसला लिया है, इस परीक्षा को इसलिए निरस्त कर दिया गया है, क्योंकि पेपर तैयार होने के बाद पेपर के सभी सेट की मेन कॉपी एक कर्मचारी अपने घर पर ले गया था और उसने अपने भांजे से सभी सवाल एक रजिस्टर में लिखवा लिए और फिर पेपर की कॉपियों को वापस ऑफिस में जमा करवा दिया था, रजिस्टर में लिखवाए गए प्रश्नों की पेपर बेचकर लाखों रुपए कमाने वाले किसी गिरोह को बेच दिया था, इसके बाद सबूत मिटाने के लिए रजिस्टर भी जला दिया था, इस मामले में अब आरपीएससी ने पेपर कैंसिल करने का फैसला लिया है। इस मामले ेंमें आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा सहित तीन आरोपियों को दोषी बताया गया, इनके खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट में बताया गया कि सीनियर टीचर भर्ती का पेपर 60 दिन पहले ही लीक हो गया था।

राजस्थान की उदयपुर पुलिस ने 24 दिसंबर को बेकरिया थाने के बाहर करीब 49 कैंडिडेट्स से भरी एक बस को पकड़ा था, जिसमें सभी कैंडिडेट्स चलती बस में आरपीएससी के सेकेंंड ग्रेड शिक्षक भर्ती के जीके के पेपर को सॉल्व कर रहे थे, इस मामले में अब पेपर को रद्द कर दिया गया है।

जो पेपर कैंसिल हुए हैं, उनकी परीक्षा दोबारा 30 जुलाई 2023 को आयोजित की जाएगी, जिसमें करीब 8.25 लाख से अधिक कैंडिडेट्स एग्जाम देंगे। इस मामले में भाजपा राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने आरपीएससी के आदेश की कॉपी के साथ लिखा है कि वरिष्ठ अध्यापक की परीक्षा लीक के पुख्ता सबूत देकर मैंने कहा था कि 21 व 22 दिसंबर के पेपर लीक हुआ है, मुखियाजी ने अपने चहेतों डकैतों को काली कमाई करने की खुली छूट दी, आखिर आज आपने 2 पेपर और रद्द कर दिए हैं, कहीं सरकार ने ईडी के डर से तो यह फैसला नहीं लिया। उन्होंने लिखा कि इसलिए मैं लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा हूं।

यह भी पढ़ें :

विदेश में कर सकते हैं ये कोर्स, तुरंत मिल जाएगी नौकरी

jee advanced result 2023 : जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें किसकी कितनी बनी रैंक