27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAS प्री-परीक्षा केंद्रो को लेकर RPSC ने जारी किए नए नोटिफिकेशन, देखें क्या हुआ है बदलाव

RAS प्री-परीक्षा केंद्रो को लेकर RPSC जारी किए नए नोटिफिकेशन जारी किए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 03, 2018

RPSC

RAS प्री-परीक्षा केंद्रों को लेकर RPSC ने जारी किए नए नोटिफिकेशन, देखें क्या हुआ है बदलाव

अारपीएससी द्वारा 5 अगस्त को आयोजित की जाने आरएएस प्री 2018 के सेंटर को लेकर बदलाव किया गया है। यह बदलाव सिरोही जिले के एक परीक्षा केंद्र के पते में संशोधन का है। आयोग सचिव पीसी बेरवाल के मुताबिक सिरोही जिले के परीक्षा केंद्र संख्या 30/0001 राउमावि ओल्ड बिल्डिंग पैलेस रोड नियर अहिंसा सर्किल शिवगंज सिरोही की बजाए इसका सही पता राउमावि ओल्ड बिल्डिंग पैलेस रोड, नियर अहिंसा सर्किल, सिरोही है। अत: परीक्षार्थी संशोधित पते को ही सही मानें। इसके लिए जारी किया गया नोटिफिकेशन नीचे क्लिक करके देखें—

https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/PressNotes/5252C937-A0C6-44D3-931D-ADE1F004FA92.pdf


डूंगरपुर के सभी केंद्रो को लेकर जारी की विज्ञप्ति
आरपीएसी की ओर से डूंगरपुर जिले में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों को लेकर विज्ञप्ति जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि परीक्षार्थी डूंगरपुर जिले में आए अपने सभी केंद्रों की अच्छी तरह से जांच कर लेवें। नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/PressNotes/45F07CAE-51D8-431E-867A-2BBB34FBB3AB.pdf

RAS प्री-परीक्षा की तिथि को लेकर हाईकोर्ट का दखल से इनकार
राजस्थान हाईकोर्ट ने 5 अगस्त को होने वाली RAS प्री-परीक्षा-2018 में दखल देने से इंकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने इस परीक्षा पर रोक लगाने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया है। यह आदेश न्यायाधीश वीएस सिराधना ने मोहित अत्रे की याचिका पर दिया है। इस याचिका में कहा गया था कि 5 अगस्त को आरएएस प्री—एग्जाम के साथ ही एसबीआई की जूनियर एसोसिएट की मुख्य परीक्षा भी हो रही है। प्रार्थी इस परीक्षा में भी शामिल हो रहे हैं। ऐसे में एक ही दिन आरएएस व एसबीआई की परीक्षा होने के कारण वो आरएएस की परीक्षा में हिस्सा लेने से वंचित रह जाएंगे। लेकिन इस मामले में हाईकोर्ट ने दखल देने से इनकार कर दिया है।

एडमिट कार्ट यहां से करें डाउनलोड
आरपीएससी की ओर से आरएएस प्री—एग्जाम के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/admitcardnew पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।