12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC 2nd grade teacher Result व प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा रिजल्ट जल्द घोषित!

9000 द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती का परीक्षा का परिणाम भी RPSC जल्दी ही घोषित करने जा रहा है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Dec 28, 2018

RPSC, ajmer board, RPSC board, Rajasthan news, Rajasthan, govt jobs, govt jobs 2019, govt jobs in hindi, government jobs,

RPSC PRO Exam

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के पदों पर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जनवरी में घोषित करने की घोषणा की है। इसके साथ ही 9000 2nd grade teachers की भर्ती का परीक्षा का परिणाम भी RPSC जल्दी ही घोषित करने जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक नूतन बाला कपिला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानाध्यापक के 1200 पदों के लिए परीक्षा का परिणाम आने के साथ ही भर्ती की कार्रवाई की जाएगी। इससे राज्य के स्कूलों में रिक्त पड़े प्रधानाध्यापकों के पदों पर भर्ती होने से विद्यालयों की संचालन व्यवस्था में सुधार आएगा।

2nd Grade तथा 3rd Grade Teacher को मिलेगी ट्रेनिंग
अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के शिक्षकों को समूह में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राज्य में जितने ही नए शिक्षक भर्ती किए गए हैं, उनको शिक्षण की विभिन्न विधाओं से रूबरू करवाया जा रहा है ताकि वे अध्यापन का कार्य अधिक बेहतर तरह से कर सकें। इस दौरान इन शिक्षकों को पढ़ाने के दौरान होने वाली दिक्कतों का भी समाधान किया जा रहा है।

अतिरिक्त निदेशक (माध्यमिक) नूतनबाला कपिला ने उदयपुर संभाग के कई जिलों में शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। अतिरिक्त निदेशक कपिला ने बताया कि उदयपुर और चितौड़ जिले में प्रशिक्षण शिविरों में शिक्षकों को अवगत करवाया जा रहा है कि शिक्षण विधाओं का उपयोग बच्चों को पढ़ाने के कैसे किया जाए। राज्य में हर जिले में यह प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे राज्य के अन्य जिलों में भी शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों का निरीक्षण करेंगी।

स्कूल व्याख्याताओं के रिक्त पदों हेतु परीक्षा की तिथि प्रस्तावित की
इसी तरह स्कूल व्याख्याताओं के 5000 रिक्त पदों हेतु 15 जनवरी को परीक्षा प्रस्तावित की गई है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग में व्याख्याताओं के पद काफी समय से रिक्त थे जिन्हें भरने का कार्य हाल ही शुरु किया गया था। इन पदों पर भर्ती से सरकारी स्कूलों में चल रहा शिक्षकों का अभाव दूर हो सकेगा।