
RAS भर्ती 2018 का नया नोटिफिकेशन जारी, अक्टूबर में हो सकती है परीक्षा
RPSC की ओर से RAS भर्ती 2018 को लेकर नए नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी यानी RAS 2018 Pre Exam Date पहले ही घोषित की जा चुकी है। इस भर्ती परीक्षा के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए प्री—परीक्षा का आयोजन 5 अगस्त 2018 को किया जा रहा है। इसके बाद RPSC द्वारा इस भर्ती की मुख्य परीक्षा इसी साल अक्टूबर महीने में आयोजित की जा सकती है। इस भर्ती को लेकर आरपीएससी की ओर से दो नए नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। इन नोटिफिकेशंस को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं—
980 पदों की भर्ती
RPSC के उपसचिव दीप्ति शर्मा के मुताबिक RAS 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 5 अगस्त 2018 (रविवार) को एक-सत्र में राजस्थान राज्य के समस्त जिला मुख्यालयों पर आयोजित कराई जा रही है। आयोग की ओर से इसका विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के बाद होने वाली मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर या अक्टूबर में कराया जाना संभावित है। आपको बता दें कि आरएएस परीक्षा 2018 के लिए निकाले गए इन कुल 980 पदों में राज्य सेवा के 405 और अधीनस्थ सेवा के 575 पद हैं। इस परीक्षा के लिए आरपीएससी ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की है
31 मई आवेदन की आखिरी डेट
RPSC द्वारा इन 980 पदों के लिए आरएएस 2018 का आयोजन कराया जा रहा है। इस भर्ती के लिए आयोग द्वारा ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है और इच्छुक उम्मीदवार 31 मई 2018 तक ऑनलाइन माध्यम आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
चार विषयों से संबंधित प्रश्न
RAS 2018 Exam Pattern के तहत इस परीक्षा में General knowledge/General Science से संबंधित आॅब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह पेज maximum 200 marks का होगा। इसके लिए 3 hours घंटे का समय दिया जाएगा। RAS 2018 Main Exam Pattern के अनुसार इसमें चार विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें General knowledge 1, General knowledge-2, General knowledge-3, General Hindi और English शामिल है। इस बार आरएएसमु मुख्य परीक्षा में गणित से संबंधित प्रश्न नहीं दिए जा रह। इसमें प्रत्येक विषय का पेपर 200 marks को होगा जिससे यह कुलमिलाकर 800 marks का होगा। इस पेपर के लिए भी 3 घंटे का समय दिया जाएगा। RAS 2018 Personal Interview 100 marks का होगा जिसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों नियुक्ति दी जाएगी।
Published on:
16 Jul 2018 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
