15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RRB Group C ALP Technician exam 2018 के लिए Objection tracker जारी, ऐसे करें

RRB Group C ALP Technician exam 2018 के लिए Objection tracker जारी कर दिया गया है

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Anil Kumar

Sep 21, 2018

RRB Group C ALP Technician exam 2018

RRB Group C ALP Technician exam 2018 के लिए Objection tracker जारी, ऐसे करें

rrb Group C ALP Technician exam 2018 के लिए Objection tracker जारी कर दिया गया है। यह आॅब्जेक्शन ट्रेकर भारतीय रेलवे की आॅफिशियल वेबसाइट www.indianrailways.gov.in/ or https://rrbalp.digialm.com/EForms/configuredHtml/1907/57281/Instruction.html पर जारी किया गया है। RRB Group C ALP Technician exam 2018 में भाग लेने वाले उम्मीदवार यहां पर जाकर अपने objections दर्ज कर सकते हैं। गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप सी एग्जाम में 76.76 उम्मीदवार शामिल हुए थे। आॅब्जेक्शन ट्रेकर का लिंक वेबसाइट पर आज सुबह 11 बजे से एक्टिव हो चुका है तथा इसमें अपने आब्जेक्शंस करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2018 को 11:55 तक रखी गई है। इस लिंक के जरिए उम्मीदवार first stage Computer Based Test (CBT) हेतु डायरेक्ट अपनी रीजनल वेबसाइट पर जाकर आॅब्जेशंस डाल सकते हैं।


आंसर की पहले हो चुकी है जारी
गौरतलब है कि RRB Group C recruitment exam 2018 के लिए answer keys पिछले सप्ताह जारी की जा चुकी है। इसके बाद अब आॅब्जेशंस ट्रेकर जारी किया गया है जिसके तहत उम्मीदवार अपने आॅब्जेक्शंस दे सकते हैं।


RRB Group C ALP Technician exam 2018 के लिए Objection ऐसे देवें—
— आॅब्जेक्शंस अंग्रेजी भाषा में ही देने हैं।
— एकबार आॅब्जेक्शंस सबमिट करने पर एडिट नहीं किया जा सकेगा।
— आॅब्जेक्शंस केवल प्रश्नों और उनके उत्तरों से संबंधित ही होने चाहिए।
— आॅब्जेक्शंस को उचित रूप से वर्णित करें अन्यथा रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा उसें रिजेक्ट किया जा सकता है।


RRB Group C ALP Technician exam 2018 Objection ऐसे दें—
https://rrbalp.digialm.com/EForms/configuredHtml/1907/57281/Instruction.html वेबसाइट पर जाकर registration number के साथ Login करें तथा इंस्ट्रक्शंस को ध्यान से पढ़ें।
— इसके बाद English में अपने आॅब्जेक्शंस को लिखें।
— question paper view में correct answer green tick से mark किए हुए होंगे।
— प्रश्न के दांयी तरफ question ID दी हुई है जिसें मार्क करें।
— प्रश्न के दांयी तरफ आपके द्वारा दिया गया उत्तर दिखाया गया है।
— remarks column में अपने आॅब्जेक्शन से संबधित कारण लिखें।


64,037 ALP Technician पदों की भर्ती
आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा यह भर्ती ALP and technician के 64,037 पदों के लिए निकाली गई है जिसके लिए परीक्षा में 47 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए हैं। इस परीक्षा में यह उपस्थिति 76.76 percent रही जो कि एक रिकॉर्ड है। RRB Group C computer based examination का आयोजन August 9 से शुरू हुआ था जिसके बाद August 10, 13, 14, 17, 20, 21, 29, 30 and 31 को भी इसके लिए परीक्षाओं का आयोजन किया गया। हालांकि केरल बाढ़ प्रभावितों के लिए September 4 का एग्जाम स्थगित कर दिया गया था।