
Railway group d exam date
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने ग्रुप डी 2018 के कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट की परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे बोर्ड ने एल्फाबेटिकल ऑर्डर में कैंडिडेट्स की लिस्ट बनाई है। इसी के अनुसार पांच दिनों में इस परीक्षा को आयोजित किया जाएगा। बेशक इससे कैंडिडेट्स और बोर्ड दोनों को ही परीक्षा आयोजित करवाने में आसानी होगी।
A, B, T, Q, O, L, F, E से जिन कैंडिडेट्स का नाम शुरू होता है उनकी परीक्षा 12 अगस्त को आयोजित होगी। R, Y, H, N से जिन कैंडिडेट्स का नाम शुरू होता है उनकी परीक्षा 18 अगस्त को होगी। वहीं K, M, and V से जिन कैंडिडेट्स का नाम शुरू होता है उनकी परीक्षा 26 अगस्त को होगी। इसी तरह जिन कैंडिडेट्स का नाम C, I and S से शुरू होता है उनकी परीक्षा 9 सितंबर को आयोजित होगी। U, W, X, Y, Z, G, P, J, and D से जिन कैंडिडेट्स के नाम शुरू होते हैं उनकी परीक्षा 16 सितंबर को आयोजित होगी।
आपको बता दें कि रेलवे ग्रुप डी रिक्रूटमेंट 2018 की 90 लाख वेकेंसी के लिए 2.37 करोड़ रजिस्ट्रेशन आए हैं। इन पदों के लिए आवेदन भरने की अंतिम तारीख 31 मार्च थी। अब जल्दी ही एप्लीकेशन में एडिटिंग की सुविधा दी जाएगी। वहीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे। यानी कि जिन स्टूडेंट्स की परीक्षा 12 अगस्त को है वे 3 अगस्त से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। इसी तरह जिनकी परीक्षा 18 अगस्त को है वे 8 अगस्त से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
26 अगस्त को परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को 17 अगस्त से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी। इसी तरह 9 सितंबर को परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स 31 अगस्त से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे और 16 सितंबर को परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स 7 सितंबर से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाना होगा। यहां आपको आरआरबी पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Download RRB Group D 2018 Admit Card का लिंक मिलेगा। यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य मांगी गई डिटेल्स भरनी होगी। इसके बाद आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसका प्रिंट लेकर संभालना न भूलें, यह आपको परीक्षा केंद्र पर काम आएगा।
ऐसी होगी परीक्षा
यह परीक्षा 90 मिनट की होगी। कैंडिडेट को इसमें 100 एमसीक्यू सवाल पूछे जाएंगे। क्वेश्चन पेपर में मैथेमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस और करंट अफयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। हर सही जवाब के लिए एक अंक मिलेगा और गलत जवाब के लिए 1/3 अंक काट लिया जाएगा।
Published on:
01 Jun 2018 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
