19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RSMSSB IA भर्ती टाइपिंग टेस्ट की तिथि जारी, यहां पर देखें नोटिफिकेशन

RSMSSB IA भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट की तिथि जारी कर दी गई है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Sep 17, 2018

rsmssb typing test date

RSMSSB IA भर्ती टाइपिंग टेस्ट की तिथि जारी, यहां पर देखें नोटिफिकेशन

RSMSSB Informatics Assistant Recruitment 2018 की लिखित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के लिए टंकण गति परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। RSMSSB IA Recruitment 2018 की लिखित परीक्षा के बाद RSMSSB की ओर से अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार लिखित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर आधारित टंकण गति परीक्षा का आयोजन 5 अक्टूबर 2018 को प्रात: 9 बजे से सांय 6 बजे के मध्य किया जा रहा है। इस परीक्षा का आयोजन जयपुर जिले में निर्धारित परीक्षा केंद्रो पर चार पारियों में किया जा रहा है।

सरकारी नौकरी में आवेदन करने वालों के लिए नया नियम जारी, जरूर पढ़ें


1302 पदों की भर्ती
RSMSSB की ओर से सूचना सहयक के 1302 पदों के लिए यह भर्ती सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान के लिए निकाली गई थी। जिससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तिथियां और जानकारी इस प्रकार है—
Commencement of on-line registration of application : 08-Mar-2018
Closure of registration of application: 27-Apr-2018
Last date for printing your application : 31-Dec-2018
Closure for online fee payment : 27-Apr-2018
Closure for fee payment at kiosk: 27-Apr-2018


RSMSSB IA Typing Test Admit Card
RSMSSB IA Typing Test Admit Card Download करने के लिए जल्द ही जारी किए जा रहे हैं। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड RSMSSB की वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। इस से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है—

— अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रो पर कंप्यूटर उपलब्ध कराया जाएगा।
— कोई भी अभ्यर्थी अपना की—बोर्ड साथ नहीं लेकर आएं।
— अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर अपना प्रोविजनल ई—प्रवेश पत्र, एक मूल फोटो युक्त पहचान पत्र यथा आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस आदि में से एक पासपोर्ट साइज का नवीनतम रंगी फोटो एवं पारदर्शी नीली स्याही बॉल पेन साथ लेकर आवें। इससे संबंधित अधिक जानकारी राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=Home पर जाकर ले सकते हैं।