14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RSMSSB Tax Assistant Exam में पूछे गए गणित से संबंधित प्रश्नों के जरिए अभ्यर्थी जरूर करें खुद का आंकलन

RSMSSB Tax Assistant exam 2018

3 min read
Google source verification
rpsc upload answer key of ras pre 2018 exam

RSMSSB Agriculture Supervisor Admit Card Exam 2018 Postponed

RSMSSB Tax Assistant exam 2018 राजस्थान में सभी भर्तियों में गणित विषय से संबंधित प्रश्नों में अभ्यर्थियों को मुसीबत महसूस होती है लेकिन कुछ फॉर्मेट या उदहारण के तौर पर परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के बारे में जानकारी मिले तो अभ्यर्थी को जरूर उन्हें हल करना और समझना चाहिए। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न पत्र हल करने से आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

Q. एक महिला, एक घडी रूपए 300 में खरीदती है तथा उसे 550 में बेच देती है। महिला का लाभ है -
Ans.- A.रूपए 250 B.रूपए 850 C.रूपए 550 D.रूपए 300

Q. 6, 15, 20 तथा 43 प्रत्येक में कौन-सी संख्या अवश्य जोड़ी जाये ताकि समानुपाती हो जाये ?
Ans.- A.2 B.3 C.0 D.1


Q. एक धनराशि पर साधारण ब्याज की संख्या, वार्षिक प्रतिशत दर की संख्या के बराबर हो तो वार्षिक प्रतिशत दर कितनी है ?
Ans.- A.10/2 B.5/2 C.7/2 D.20/2

Q. किसी निश्चित धन पर सामान ब्याज की दर से 3 वर्ष साधारण ब्याज तथा 2 वर्ष में चक्रवृद्धि ब्याज क्रमशः रूपए 1800 तथा 1236 है। ब्याज की दर है -
Ans.- A. 6% B.8% C.4% D. 5%

Q. किसी निश्चित धन पर 5% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्षों के लिए साधारण ब्याज तथा चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर रूपए 25 है , यदि चक्रवृद्धि ब्याज वार्षिक देय है तो वह धन क्या है ?
Ans.- A. रूपए 10 हजार B.रूपए 50 हजार C.रूपए 1 हजार D. रूपए 5 हजार

Q. 2 वर्ष पूर्व एक गाँव की जनसँख्या 62500 थी। शहर की ओर पलायन के कारण इसमें 16% प्रति वर्ष की दर से कमी होती है। गत 2 वर्षों में इसकी जनसँख्या में कमी है -
Ans.- A.18400 B.18500 C.16000 D. 18000

Q. A तथा B की आयु(वर्षों में )का अनुपात 5:7 है। यदि A 9 वर्ष बड़ा तथा B 9 वर्ष छोटा होता तो A की आयु B की आयु से दुगुनी होती। B की आयु वर्तमान में कितनी है ?
Ans.- A.21 वर्ष B.24 वर्ष C.12 वर्ष D.15 वर्ष

Q. A और B की वर्तमान आयु का अनुपात 4: 5 है . 18 वर्ष [पूर्व यह अनुपात 11:16 था। A और B की वर्तमान आयु का योग है -
Ans.- A. 110 वर्ष B.80 वर्ष C.90 वर्ष D.105 वर्ष

Q. कितने वर्षों में एक राशि 20% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से चार गुना हो जाएगी ?
Ans.- A.12 B.15 C. 20 D. 8

Q. 125 मीटर लम्बी रेलगाड़ी एक पेड़ को 10 सेकंड में पार करती है। रेलगाड़ी की चाल बताओ -
Ans.- A. 35किमी/घंटा B.45किमी/घंटा C.12.5 किमी/घंटा D.82 किमी/घंटा

Q. एक कार 1.5 घंटे में 67 किमी तथा अगले 2.5 घंटे में 97 किमी चलती है। कार की औसत चाल है -
Ans.- A. 85.75 किमी/घंटा B.97 किमी/घंटा C.41 किमी/घंटा D. 82किमी/घंटा

Q. यदि एक व्यक्ति स्थिर जल में 3.5 किमी/घंटा की गति से नाव चलाता है तथा उसकी गति धारा के विपरीत 2.5 किमी/घंटा है तब धारा के साथ आदमी की गति है -
Ans.- A. 5 किमी/घंटा B. 5.5किमी/घंटा C.4किमी/घंटा D.4.5 किमी/घंटा

Q. यदि 250 मीटर लम्बी ट्रैन एक खम्भे को 12 सेकंड में पार करती है, तो ट्रैन की गति ज्ञात करो -
Ans.- A.75 किमी/घंटा B.78 किमी/घंटा C.68 किमी/घंटा D.72 किमी/घंटा

Q. 'A 10 किमी की दुरी 6किमी/घंटा की औसत चाल से चलता है तथा बाकी 20 किमी की दुरी 15 किमी/घंटा की औसत चाल से पूर्ण करता है तो पूर्ण यात्रा में 'A' की औसत चाल होगी -
Ans.- A.12किमी/घंटा B.13 किमी/घंटा C.8किमी/घंटा D.10किमी/घंटा

Q. राम किसी निश्चित दूरी के दो तिहाई भाग को 4 व् तथा शेष दूरी को 5किमी/घंटा की चाल से तय करने में 1 घंटा 24 मिनट लेता है। कुल दूरी ज्ञात करो -
Ans.- A.4 किमी B.8 किमी C.5 किमी D. 6किमी