19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RVUNL Technical Helper Exam Admit Card जारी, इतने दिन चलेगी परीक्षा

जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम में निकाली गई टेक्निकल हेल्पर भर्ती के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 16, 2018

RVUNL Technical Helper Exam Admit Card

RVUNL Technical Helper Exam Admit Card जारी, इतने दिन चलेगी परीक्षा

राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की ओर से जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम में निकाली गई टेक्निकल हेल्पर भर्ती के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन 23 अगस्त से 29 अगस्त 2018 तक किया जा रहा है। इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 31 जुलाई रखी गई थी। इन तीनों बिजली वितरण कंपनियों में टेक्निकल हेल्पर के 2433 पदों पर भर्ती निकाली गई है। RVUNL Technical Helper Exam Admit Card नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं—


http://jvvnl.onlinereg.in/rec/frmAdmitcardLogin.aspx#no-back-button

आयु सीमा बढ़ाई गई
RVUNL Technical Helper भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा में इजाफा किया गया था। इसमें 31 साल तक के युवा टेक्निकल हेल्पर पदों के लिए आवेदन के पात्र माने गए हैं। इस प्रस्ताव को सरकार द्वारा मंजूर किया गया है। पहले टेक्निकल हेल्पर की आयु 18 से 28 साल रखी गई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 31 साल कर दिया गया। इस बारे में डिस्कॉम की दलील है कि बिजली कंपनियों में 2013 के बाद भर्तियां नहीं निकली गई हैं इस वजह सभी खाली पदों को भरने के लिए ऐसा किया गया।


3220 पदों की भर्ती के रिजल्ट आना शुरू
इससे पहले राजस्थान की पांच सरकारी बिजली कंपनियों (RVUNL, RVVNL, JVVNL, JdVVNL, AVVNL) में RVUNL Recruitment 2018 के तहत गैर तकनीकी अधिकारी व मंत्रालयिक संवर्ग के 3220 पदों की भर्ती निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए आॅनलाइन परीक्षा 4 जुलाई बुधवार से शुरू होकर 21 जुलाई 2018 तक चले। इस भर्ती की आखिरी परीक्षा जूनियर अकाउंटेंट्स के पदों की थी जो 21 जुलाई को आयोजित हो चुकी है। बिजली बोर्ड की इस भर्ती परीक्षा के लिए 1 लाख 98 हजार 21 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। ये परीक्षाएं हो चुकी हैं और रिजल्ट आना शुरू हो गए हैं। Accounts Officer, Junior Legal Officer, Personnel Officer, Assistant Personnel Officer और Junior Accountant की परीक्षा के रिजल्ट आ चुके हैं। अब जल्द ही स्टेनोग्राफर व क. स. व वाणिज्यिक सहायक की परीक्षाओं के भी रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं।