
4 अगस्त को होगी SBI PO Mains Exam 2018, जानें कैसा होगा एग्जाम पैटर्न
मंगलवार 17 जुलाई को भारतीय स्टेट बैंक की ओर से SBI PO Prelims result 2018 जारी किया जा चुका है। परिणाम आॅफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/careers एंव bank.sbi.careers पर देखा जा सकता है। प्री परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे। SBI PO Mains Exam 2018 अगले माह 4 अगस्त का आयोजित होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड इस माह 20 जुलाई से जारी कर दिए जाएंगे।
आॅनलाइन मोड में होगी SBI PO Mains Exam
प्री एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थी के मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा की तैयारी किस तरह की जाएं और एग्जाम का पैटर्न किस प्रकार का होगा। आपको बताते चले कि अगले माह आयोजित होने वाली SBI PO Mains Exam आॅनलाइन मोड में आयोजित करवाई जाएगी, जिसमें वैकल्पिक (objective) और वर्णनात्मक (descriptive) दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे।
200 अंकों का होगा पीओ मुख्य परीक्षा का पेपर
एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा 2018 का पेपर 200 अंकों का होगा और इसे चार भागों में बांटा गया है। पहला भाग 'रीजनिंग और कम्प्यूटर एप्टीट्यूट टेस्ट' का होगा, जिसमें 45 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए समयावधि 60 मिनट रखी जाएगी। वहीं दूसरा भाग 'डाटा एनालाइसिस और इंटरप्रेटेशन' का होगा जिसमें 45 मिनट के अंदर 35 प्रश्न हल करने होंगे। तीसरा पार्ट 'सामान्य/अर्थव्यस्था/बैंकिंग अवेयरनेस' से जुड़ा होगा जिसमें 35 मिनट के अंदर 40 प्रश्न सोल्व करने होंगे और चौथा भाग 'English Language' का होगा, जिसमें भाषा से जुड़े 35 प्रश्न होंगे और इन्हें हल करने के लिए 40 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक भाग के लिए 50 अंक निर्धारित किए गए है।
20 अगस्त को जारी होगा परिणाम
मुख्य परीक्षा का परिणाम अगले माह 20 अगस्त को जारी किया जाएगा। SBI PO Mains Exam 2018 में पास होने वाले अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू देना पड़ेगा और इनमें पास होने वाले उम्मीदवारों को पीओ की पोस्ट के लिए चुना जाएगा। बता दें SBI PO Prelims के लिए इस साल 21 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे।
Published on:
17 Jul 2018 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
