21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSC Delhi Police Exam 2017 Answer Key : दिल्ली पुलिस ऑनलाइन परीक्षा का स्तर देख परीक्षार्थी हैरान, जानें क्या रहेगी कटऑफ

ssc delhi police answer key 2017 : परीक्षा प्रश्न पत्र को देख असमंजस में परीक्षार्थी

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Dec 07, 2017

ssc delhi police answer key 2017

ssc delhi police answer key 2017

ssc delhi police answer key 2017 : परीक्षा प्रश्न पत्र को देख असमंजस में परीक्षार्थी
दिल्ली पुलिस की ऑनलाइन परीक्षा देकर आये अभ्यर्थी हैरान से नजर आये। उनका कहना है की परीक्षा का स्तर बहुत ऊपरी था। परीक्षा में पूछे गए प्रश्न लेवल से बाहर थे। परीक्षार्थी सिलेबस से तुलना करके हैरान थे। प्रत्येक दिन प्रत्येक पारी में हो रही परीक्षा में नाम मात्र का बदलाव देखने को मिलता है। जहाँ कुछ पारी में अभ्यर्थी प्रश्न पत्र को देखकर हैरान रहते है तो वहीँ कुछ पारी में प्रश्न पत्र अभ्यर्थियों को पैटर्न अनुरूप लगता है। अभी तक की परीक्षा को देखते हुए लगा है। इसबार कटऑफ 72 से 78 के बीच रहने की आशंका है।

पैटर्न पर आधारित नहीं था पेपर
परीक्षार्थीयों का कहना है की जिस पैटर्न पर परीक्षा लेनी थी वो परीक्षा में देखने को नहीं मिला। जितने प्रश्न विज्ञान के आने थे वो नहीं आये। सामान्य ज्ञान का स्तर भी बहुत हाई लेवल का था। अभ्यर्थी प्रश्न का उत्तर देखने के लिए वेब का सहारा लेने लगे। पेपर में पूछे गए प्रश्न और उनके हल का मिलान करने के लिए विभाग द्वारा
ssc delhi police answer key 2017 and cut off परीक्षा के बाद जल्द ही जारी की जाएगी।

दिल्ली पुलिस परीक्षा 5 दिसंबर से प्रारम्भ हो चुकी है। परीक्षा के आयोजन के साथ ही परीक्षार्थियों में उत्साह देखने को मिल रहा था। प्रवेश पत्र आने से पहले जहाँ अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे वहीँ प्रवेश पत्र आने के साथ ही परीक्षा की तैयारी में अपनी पूरी मेहनत के साथ जुट गए। अभ्यर्थी परीक्षा कार्यक्रम को लेकर आशंकित थे की परीक्षा का कार्यक्रम में बदलाव नहीं हो जाये। परीक्षा कार्यक्रम यथावत रहने के साथ ही परीक्षा का आयोजन भी तय समय पर हो रहा है।

पहली बार ली जा रही ssc delhi police ऑनलाइन परीक्षा
दिल्ली पुलिस की परीक्षा का आयोजन पहले विभाग द्वारा ही किया जाता रहा है। लेकिन परीक्षा में गड़बड़ी के चलते भर्ती कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया। भर्ती प्रक्रिया दिल्ली पुलिस ने इसबार एसएससी द्वारा करवाने को हरी झंडी दे दी। दिल्ली पुलिस पेपर लीक और परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर परीक्षा भी पहले रद्द करनी पड़ी थी।
ऐसे में एसएससी द्वारा ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया।