
CPT exam, exam, result, ca, career courses, chartered accountant, education news in hindi, education
स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल नॉलेज से जोडऩे और उनकी अप्रोच बेहतर करने के लिए द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से पहल की जा रही है। इसके लिए ना सिर्फ सिलेबस में ऐसे सब्जेक्ट्स को जोड़ा है, बल्कि एग्जाम में भी ऐसे पहलुओं को शामिल किया जा रहा है, जिसकी मदद उन्हें कॅरियर में मिले। इस साल इंस्टीट्यूट की ओर से अंतिम बार कॉमन प्रोफिशिएंटी टेस्ट (CPT) एग्जाम लिया जाएगा। इसके रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है। हालांकि इसके बाद लेट फीस देकर स्टूडेंट्स 2 मई तक एग्जाम का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
इंस्टीट्यूट ने 2017 में सीए पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया था। सीपीटी के स्थान पर नई परीक्षा सीए फाउंडेशन लागू की। पहले सीए फाउंडेशन का आयोजन मई 2018 में हुआ। इस साल मई में सीए फाउंडेशन व जून में सीपीटी हो रही है। सीपीटी अंतिम है। फिर केवल सीए फाउंडेशन ही रहेगी। इसी तरह फाउंडेशन की तरह आइपीसीसी को इंटरमीडिएट नाम दिया गया है।
क्या है बदलाव
जयपुर चैप्टर से मिली जानकारी के अनुसार, सीपीटी और सीए फाउंडेशन दोनों ही एग्जाम में प्रैक्टिकल अप्रोच से जोडऩे के लिए केस स्टडी का प्रयोग किया जाएगा। जहां सीए फाउंडेशन में लगभग 40 परसेंट हिस्सा केस स्टडी से जुड़ा होगा, वहीं सीपीटी के लॉ पेपर में भी केस स्टडीज संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
क्या है एग्जाम पैटर्न
सीपीटी में ऑब्जेक्टिव टाइप का दो पारियों में केवल एक प्रश्न पत्र होता है, जबकि सीए फाउंडेशन परीक्षा चार दिन तक चलती है। इसमें दो पेपर ऑब्जेक्टिव व दो सब्जेक्टिव होते हैं। सीपीटी हर साल दो बार जून व दिसम्बर में होती आई है। सीए फाउंडेशन मई व नवम्बर में होगी। इस बार फाउंडेशन के पेपर 4, 7, 9, 11 जून को है। वहीं सीपीटी का एग्जाम 16 जून को है, उल्लेखनीय है कि इस बार इलेक्शन के चलते दोनों एग्जाम जून में ही कंडक्ट होंगे।
‘सीए फाउंडेशन और सीपीटी दोनों ही पेपर में इंस्टीट्यूट का फोकस केस स्टडी पर है, इसका मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल नॉलेज को ज्यादा से ज्यादा डवलप करना है।’
- लोकेश कासट, चेयरमैन, ICAI, जयपुर चैप्टर
Published on:
24 Apr 2019 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
